Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. AFG vs SCO: 'प्लेयर ऑफ द मैच' मुजीब ने कहा- हमारे देश को बधाई, आपने बहुत पॉजिटिव एनर्जी दी

AFG vs SCO: 'प्लेयर ऑफ द मैच' मुजीब ने कहा- हमारे देश को बधाई, आपने बहुत पॉजिटिव एनर्जी दी

अफगानिस्तान की रनों के लिहाज से टी20 में सबसे बड़ी जीत है जबकि टी20 विश्व कप में यह संयुक्त रूप से दूसरी बड़ी जीत है। टीम ने स्कॉटलैंड को 130 रनों से जीत हासिल की है।

Written by: India TV Sports Desk
Published : October 25, 2021 22:54 IST
AFG vs SCO: mujeeb ur rahman becomes man of the match as he...
Image Source : GETTY AFG vs SCO: mujeeb ur rahman becomes man of the match as he picks 5 wickets against scotland

अफगानिस्तान ने आईसीसी टी20 विश्व कप के सुपर 12 के ग्रुप दो मैच में सोमवार को शारजाह में स्कॉटलैंड को 130 रन से हराया। अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 190 रन बनाये। इसके जवाब में स्कॉटलैंड 10.2 ओवर में 60 रन पर आउट हो गया। इस मैच में मुजीब उर रहमान ने 5 विकेट चटकाए।

'प्लेयर ऑफ द मैच' का खिताब भी मुजीब उर रहमान को मिला। उन्होंने कहा, "हमारे देश को बधाई और यह विश्व कप में मेरा पहला प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब है। यहां हमारे देश के सपोर्ट करने वाले लोगों ने मुझे काफी पॉजिटिव एनर्जी दी। प्रशंसक हमारा समर्थन कर रहे हैं और यही एक कारण है कि हमने अच्छा खेला है।"

अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कॉटलैंड के खिलाफ आईसीसी टी20 विश्व कप के सुपर 12 के ग्रुप दो मैच में सोमवार को यहां चार विकेट पर 190 रन बनाये। अफगानिस्तान की तरफ से नजीबुल्लाह जादरान ने सर्वाधिक 59 रन का योगदान दिया। स्कॉटलैंड के लिये साफयान शरीफ ने दो विकेट लिये।

अनुभवी नजीबुल्लाह जादरान की अगुवाई में शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों के उपयोगी योगदान तथा ऑफ स्पिनर मुजीब उर रहमान के पांच विकेट की बदौलत अफगानिस्तान ने क्वॉलीफायर्स में अच्छा प्रदर्शन करने वाले स्कॉटलैंड को 130 रन से करारी शिकस्त देकर आईसीसी टी20 विश्व कप में धमाकेदार शुरुआत की।

लखनऊ और अहमदाबाद हैं IPL की दो नई टीमें, जानिए नीलामी में कितने की लगी बोली

अफगानिस्तान ने सुपर 12 के ग्रुप दो के इस मैच टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 190 रन बनाये और फिर क्वॉलीफायर्स में बांग्लादेश जैसी टीम को हराने वाले स्कॉटलैंड को 10.2 ओवर में 60 रन पर ढेर कर दिया। अफगानिस्तान की यह रनों के लिहाज से टी20 में सबसे बड़ी जीत है जबकि टी20 विश्व कप में यह संयुक्त रूप से दूसरी बड़ी जीत है।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement