कोरोना वायरस महामारी की वजह से पूरी दुनिया में पिछले 2 महीने से कोई भी क्रिकेट मैच नहीं खेला गया है। ऐसे में क्रिकेट बोर्ड और संस्थाएं भारी वित्तीय संकट का सामना कर रही हैं। इसके मद्देनजर कई क्रिकेट बोर्ड अपने खिलाड़ी और स्टॉफ के वेतन में कटौती करने का ऐलान कर चुके हैं। इस बीच न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर जिम्मी नीशम का एक बड़ा बयान आया है।
नीशम ने कहा कि कोविड-19 महामारी के कारण दुनियाभर में क्रिकेट को हो रहे वित्तीय नुकसान से निपटने के लिए खिलाड़ियों को खाली स्टेडियम में खेलने की आदत डालनी पड़ेगा। नीशम ने ईएसपीएनक्रिकइन्फो से कहा, ‘‘अगर स्थिति यही रही तो क्रिकेट खेलने का एकमात्र तरीका है कि स्टेडियम में दर्शकों के बिना इसका आयोजन हो। हम खिलाड़ियों को इसके मुताबिक ढलना होगा।’’
नीशम ने कहा, ‘‘वास्तविकता यह है कि बहुत सारे क्रिकेट बोर्डों के लिए यह एक बड़ी वित्तीय चुनौती है कि वे अभी भी बिना किसी राजस्व के बोर्ड का संचालन कर रहे है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ ऐसे में हमें कोशिश करनी चाहिए की जितना संभव हो सके उतना खेल को जारी रखा जाए। अगर इसका मतलब यह है कि हमें दर्शकों के बिना खेलना होगा तो इसे शुरू करने की जरूरत है।’’
कोरोना वायरस के कारण कई बड़े दौरे स्थगित या रद्द किए जा चुके हैं जिससे भारत के अलावा दुनियाभर में क्रिकेट की आर्थिक स्थिति पर नियंत्रण रखने वाले इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेट बोर्ड को भारी नुकसान की आशंका सता रही है। कोरोना के खतरे को देखते हुए शीर्ष स्तर पर क्रिकेट के जल्द वापसी की उम्मीद भी नजर नहीं आ रही है।
गौरतलब है कि कोरोना वायरस महामारी के कारण इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन को बीसीसीआई पहले ही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर चुका है जबकि इस साल के ऑखिर में होने वाले T20 वर्ल्ड कप के भी टालने की भी उम्मीद जताई जा रही है। इस बीच हालांकि क्रिकेट के लिए कुछ सकारात्मक खबरें भी आ रही है।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने जुलाई में होने वाले इंग्लैंड के दौरे को मंजूरी दे दी है। PCB ने वीडियो लिंक पर इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड के साथ बैठक की जिसमें सुरक्षित वातावरण में तीन टेस्ट और तीन T20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने की मंजूरी दी गई।
दूसरी तरफ क्रिकेट वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड दौरे के लिए 30 खिलाड़ियों की पहचान कर ली है, लेकिन फिर भी इसकी औपचारिक रूप से पुष्टि की जाएगी। इंग्लैंड के दौरे पर वेस्टइंडीज को तीन टेस्ट मैच खेलना हैं। यह दौरा पहले जून में शुरू होना था लेकिन COVID-19 संकट के कारण इसे जुलाई तक के लिए स्थगित कर दिया गया। क्रिकेट वेस्टइंडीज और इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड दोनों ही इस दौरे के पक्षधर हैं।(
(with PTI Inputs)