Thursday, December 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. इस खिलाड़ी की अनुपस्थिति में आयरलैंड के खिलाफ इंग्लैंड की वनडे टीम के उपकप्तान बने मोईन अली

इस खिलाड़ी की अनुपस्थिति में आयरलैंड के खिलाफ इंग्लैंड की वनडे टीम के उपकप्तान बने मोईन अली

इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने ऑल राउंडर मोईन अली को वनडे टीम का उपकप्तान नियुक्त किया है।

Written by: India TV Sports Desk
Published : July 21, 2020 19:21 IST
Moeen Ali
Image Source : GETTY IMAGES Moeen Ali

कोरोना महामारी के बीच इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। जिसमें पहले टेस्ट मैच में हार के बाद शानदार वापसी करते हुए इंग्लैंड ने दूसरे टेस्ट मैच में 113 रनों से जीत हासिल करते हुए सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है। वहीं दूसरी तरफ वेस्टइंडीज के बाद इंग्लैंड को आयरलैंड की मेजबानी करनी है। जिसके लिए इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने ऑल राउंडर मोईन अली को वनडे टीम का उपकप्तान नियुक्त किया है।

इस तरह विंडीज से मोर्चा लेने के बाद आयरलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम के नियमित कप्तान इयोन मोर्गन को जोस बटलर की गैर मौजूदगी में नए उपकप्तान बने मोईन अली मदद करेंगे। 

गौरतलब है कि बटलर इस समय विंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रहे हैं। जिसके बाद उन्हें आयरलैंड के खिलाफ सीरीज में आराम देने का फैसला किया गया है। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने एक बयान में कहा, "सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम का ऐलान अगले सप्ताह दो इंट्रा-स्कावड मैचों और आयरलैंड बनाम इंग्लैंड लायंस के मैच के बाद किया जाएगा।"

इंग्लैंड ने पिछले सप्ताह आयरलैंड सीरीज के लिए 24 सदस्यीय टीम का ऐलान किया था। इसमें अली और बेयरस्टो की वापसी हुई थी जिन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ नहीं चुना गया था।

ये भी पढ़े : आईपीएल चेयरमैन ने किया दावा, पूरे प्लान के साथ यूएई में खेला जा सकता है टूर्नामेंट

वहीं एलेक्स हेल्स को टीम से एक बार फिर नजरअंदाज किया गया था। वह पिछले साल खेले गए विश्व कप में प्रतिबंधित पदार्थ के सेवन के दोषी पाए गए थे तब से वह टीम से बाहर हैं। 

बता दें कि इंग्लैंड और आयरलैंड की वनडे सीरीज साउथैम्पटन के एजेस बाउल में ही खेली जाएगी, वो भी बिना दर्शकों के, खाली स्टेडियम में। यह मैच 30 जुलाई, 1 अगस्त और 4 अगस्त को खेले जाएंगे।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement