Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. इटरनेशनल क्रिकेट में वापसी को लेकर एबी डिविलियर्स ने दिया चौंकाने वाला बयान

इटरनेशनल क्रिकेट में वापसी को लेकर एबी डिविलियर्स ने दिया चौंकाने वाला बयान

दुनिया भर में अपनी कलात्मक बल्लेबाजी के लिए प्रसिद्ध डी विलियर्स अगले महीने से शुरू हो रहे मजांसी सुपर लीग में श्वाने स्पार्टन्स की ओर से खेलेंगे। 

Reported by: IANS
Published : October 26, 2018 21:08 IST
इटरनेशनल क्रिकेट में वापसी को लेकर एबी डिविलियर्स ने दिया चौंकाने वाला बयान
Image Source : GETTY IMAGES इटरनेशनल क्रिकेट में वापसी को लेकर एबी डिविलियर्स ने दिया चौंकाने वाला बयान

जोहान्सबर्ग। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज एबी डी विलियर्स ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करने से इनकार किया है लेकिन कहा है कि वह देश की शीर्ष टी-20 लीग में खेलेंगे। दुनिया भर में अपनी कलात्मक बल्लेबाजी के लिए प्रसिद्ध डी विलियर्स अगले महीने से शुरू हो रहे मजांसी सुपर लीग में श्वाने स्पार्टन्स की ओर से खेलेंगे। 

'ईएसपीएन' ने डी विलियर्स के हवाले से बताया, "मैं बहुत ज्यादा उत्साहित हूं। काफी वक्त हो गए हैं, मैंने क्रिकेट नहीं खेला लेकिन मैं लय में वापसी करने की कोशिश में हूं। ऐसे ब्रेक मेरे लिए पहले भी आते रहे हैं। ब्रेक के बाद वापसी करना और गेंद के साथ सही संपर्क करना चुनौतीपूर्ण होता है।"

डी विलियर्स ने टी-20 लीग पर कहा, "यह दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट के विकास के लिए बहुत बड़ा कदम है। सभी खिलाड़ी इसकी सफलता के लिए अपने हिसाब से सर्वश्रेष्ठ योगदान देंगे। एक यूनिट को तौर पर हम सिर्फ इस टूर्नामेंट की अच्छी शुरूआत ही नहीं चाहते हैं बल्कि दुनिया के हर कोने में चाहने वालों के लिए इसे मनोरंजक बनाना चाहेंगे।"

उन्होंने दक्षिण अफ्रीका की तरफ से 2004 से 2018 तक क्रिकेट खेला। डिविलियर्स के नाम 114 टेस्ट मैच में 8765 रन हैं जबकि उन्होंने 228 वनडे में 9577 रन बनाए। टेस्ट में डिविलियर्स ने 22 जबकि वनडे में 25 शतक बनाए हैं। उन्होंने इस वर्ष इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के समाप्त होने के बाद संन्यास की घोषणा की थी।

डि विलियर्स ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी वापसी की अटकलों को खारिज करते हुए कहा, "नहीं, मैं वापसी नहीं करूंगा। मैंने यह कहकर गलती कर दी कि 'कभी रुकना नहीं चाहिए'। मैंने इस फिलॉसफी को अपने जीवन में उतारा है। मैं यह कहना चाहता था कि मेरा ध्यान वर्तमान की स्थिति पर केंद्रित है लेकिन इसका गलत मतलब निकाला गया। मैं विश्व में किसी को भी असमंजस की स्थिति में नहीं रखना चाहता, खासकर दक्षिण अफ्रीका की क्रिकेट टीम को।"

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement