Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. एबी डिविलियर्स को उम्मीद, आईपीएल 2019 में अच्छा प्रदर्शन करेगी आरसीबी

एबी डिविलियर्स को उम्मीद, आईपीएल 2019 में अच्छा प्रदर्शन करेगी आरसीबी

इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी एबी डिविलियर्स ने आईपीएल 2019 के लिए अभी से तैयारी शुरू कर दी है।

Written by: India TV Sports Desk
Published on: November 13, 2018 17:45 IST
एबी डिविलियर्स को उम्मीद, आईपीएल 2019 में अच्छा प्रदर्शन करेगी आरसीबी- India TV Hindi
Image Source : BCCI एबी डिविलियर्स को उम्मीद, आईपीएल 2019 में अच्छा प्रदर्शन करेगी आरसीबी

इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी एबी डिविलियर्स ने आईपीएल 2019 के लिए अभी से तैयारी शुरू कर दी है। दरअसल साल 2018 का आईपीएल डिविलियर्स के लिए कुछ खास नहीं रहा। लेकिन 2019 आईपीएल में वे कोई कमी नहीं छोड़ना चाहते हैं। एबी डिविलियर्स आईपीएल में विराट कोहली की कप्तानी में खेलते हैं। वे एक बार फिर से कप्तान कोहली के साथ मिलकर नए सीजन की शुरुआत करने के लिए खासे उत्साहित हैं। हालांकि भले ही आईपीएल में अभी काफी समय हो लेकिन एबी डिविलियर्स का मानना है कि वे अगले सीजन में अच्छा प्रदर्शन करेंगे। गौरतलब है कि डिविलियर्स की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू पिछले दो साल से 8वें (2017) और छठे (2018) नंबर पर रही है। लेकिन डिविलियर्स का मानना है कि टीम आईपीएल 12 में अच्छा प्रदर्शन करेगी।

ईएसपीएनक्रिकइन्फो के लिए अपने कॉलम में डिविलियर्स ने लिखा, "वर्तमान में आइपीएल दुनिया का सबसे बड़ा टी-20 टूर्नामेंट है और मैं अपनी टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर के साथियों विराट कोहली व अन्य साथी खिलाडि़यों के साथ जुड़ने को बेकरार हूं। इस बार हम 2018 में मिली निराशा को भुला कर नए सिरे से मेहनत करने को तैयार हैं। सभी जानते हैं कि आरसीबी के पास आइपीएल जीतने की क्षमता है और मैं उम्मीद करता हूं कि हम 2019 में बेहतर प्रतिस्पर्धी बनेंगे।"

डिविलियर्स ने आगे लिखा, "हालांकि अभी इस खेल के बारे में अटकलें हैं कि चुनाव के समय और सुरक्षा व्यवस्था के लिए सभी संबंधित प्रभावों के कारण 2019 में भारत में आइपीएल के आयोजन में थोड़ी परेशानी होगी, लेकिन आइपीएल जब भी भारत में खेला गया है, यह काफी मनोरंजक रहा है। आइपीएल 2009 का आयोजन दक्षिण अफ्रीका में हो चुका है और यदि अगले वर्ष भारत में इसके आयोजन में अड़चन आई, तो इसका आयोजन दक्षिण अफ्रीका या यूएई में होगा। यदि इसके लिए यूएई का चयन किया गया, तो मैदानकर्मियों को पीएसएल के बाद पिचों को खेलने लायक बनाने के लिए काफी मेहनत करनी होगी।"

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement