Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. संन्यास के बाद भी एबी डि विलियर्स का धमाल जारी, साउथ अफ्रीका के लिए ऐसा कारनामा करने वाले बने पहले खिलाड़ी

संन्यास के बाद भी एबी डि विलियर्स का धमाल जारी, साउथ अफ्रीका के लिए ऐसा कारनामा करने वाले बने पहले खिलाड़ी

साउथ अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज एबी डि विलियर्स जिन्हें हम मिस्टर 360 डिग्री के नाम से जानते हैं उन्होंने 2018 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था, लेकिन वो अब भी दूसरे देशों में होने वाली टी20 लीग में खेलकर अपने चाहने वालों के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं।  

Written by: India TV Sports Desk
Published on: January 22, 2019 19:59 IST
AB DE Villiars- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES AB DE Villiars

साउथ अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज एबी डि विलियर्स जिन्हें हम मिस्टर 360 डिग्री के नाम से जानते हैं उन्होंने 2018 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था, लेकिन वो अब भी दूसरे देशों में होने वाली टी20 लीग में खेलकर अपने चाहने वालों के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं।

डि विलियर्स अभी बांग्लादेश प्रीमियर लीग में अपनी आतिश बाजी के जलवे बिखेर रहे हैं और इसी दौरान उन्होंने टी20 क्रिकेट में अपने 7000 रन भी पूरे कर लिए हैं और ऐसा करने वाले डि विलियर्स साउथ अफ्रीका के पहले और दुनिया के 14वें खिलाड़ी बन गए हैं।

डि विलियर्स बांग्लादेश प्रीमियर लीग में रंगपुर राइडर्स की टीम से खेल रहे हैं। आज उनकी टीम का मैच महमदउल्ला की कप्तानी वाली खुलाना टाइटन्स से मैच था। इस मैच में डि विलियर्स के बल्ले ने एक बार फिर आग उगली और उन्होंने 25 गेंदों पर 3 चौकों और 4 गगन चुंबी छक्कों की मदद से 41 रन बनाए। इन्हीं रनों की मदद से उन्होंने अपने टी20 करियर में 7000 रन भी पूरे किए।

टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने की सूची में वेस्टइंडीज के धाकर बल्लेबाज क्रिस गेल 12134 रनों के साथ शीर्ष पर है। वहीं उनके पीछे ब्रैंडन मैक्कुलम, केरोन पोलार्ड, शोएब मलिक, डेविड वॉर्नर, सुरेश रैना, विराट कोहली, स्टीव स्मिथ, रोहित शर्मा, ऐरोन फिंच, ब्रेड हॉज, शेन वॉट्सन और ल्यूक राइट है।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement