Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. बिग बैश लीग में खेलना चाहते हैं एबी डिविलियर्स, खरीदने के लिए कई टीमों के बीच मची है होड़

बिग बैश लीग में खेलना चाहते हैं एबी डिविलियर्स, खरीदने के लिए कई टीमों के बीच मची है होड़

डिविलियर्स के मैनेजर ने लीग के कई क्लबों से सम्पर्क किया है। उन्हें खरीदने के लिए कई टीमों के बीच मची होड़ है। 

Reported by: IANS
Published : April 19, 2019 17:52 IST
बिग बैश लीग में खेलना चाहते हैं एबी डिविलियर्स, खरीदने के लिए कई टीमों के बीच मची है होड़
Image Source : IPL.COM बिग बैश लीग में खेलना चाहते हैं एबी डिविलियर्स, खरीदने के लिए कई टीमों के बीच मची है होड़ 

मेलबर्न। दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजों में शुमार दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर अब्राहम डिविलियर्स ने ऑस्ट्रेलिया में होने वाली टी-20 लीग-बिग बैश में खेलने की इच्छा जाहिर की है। क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू के मुताबिक बीते साल अप्रैल में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने वाले इस बेहतरीन बल्लेबाज के लिए बीबीएल की कई टीमों के बीच होड़ होगी।

वेबसाइट ने आगे लिखा है कि डिविलियर्स के मैनेजर ने लीग के कई क्लबों से सम्पर्क किया है। 37 साल के डिविलियर्स आईपीएल के 12वें सीजन में बेहतरीन फार्म में हैं और नौ मैचों में 307 रन बना चुके हैं। इसमें चार हाफ सेंचुरी शामिल हैं। वह इस सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के लिए खेल रहे हैं।

मिस्टर 360 डिग्री कहे जाने वाले डिविलियर्स ने दक्षिण अफ्रीका के लिए 114 टेस्ट, 228 वनडे और 78 टी-20 खेले। उन्होंने इनमें क्रमश: 8765, 9577 और 1672 रन बनाए।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement