Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. एबी डिविलियर्स की शानदार वापसी, तूफानी पारी के दम पर टीम को जिताया गोल्ड मेडल

एबी डिविलियर्स की शानदार वापसी, तूफानी पारी के दम पर टीम को जिताया गोल्ड मेडल

एबी डिविलियर्स विस्फोटक पारी ने एक बार फिर साबित कर दिया कि आखिर क्यों उनकी गिनती दुनिया के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में होती है। 

Written by: India TV Sports Desk
Published : July 18, 2020 20:58 IST
एबी डिविलियर्स की...
Image Source : @OFFICIALCSA एबी डिविलियर्स की शानदार वापसी, तूफानी पारी के दम पर टीम को जिताया गोल्ड मेडल

एबी डिविलियर्स विस्फोटक पारी ने एक बार फिर साबित कर दिया कि आखिर क्यों उनकी गिनती दुनिया के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में होती है। दरअसल, डिविलियर्स की तूफानी की पारी के दम पर उनकी टीम ईगल्स ने सेंचुरियन में खेले गए 3TC सॉलिडैरिटी कप में गोल्ड मेडल जीत लिया है।

एबी डिविलियर्स ने क्रिकेट नए फॉर्मेट के जरिए शानदार वापसी करते हुए 24 गेंदों में 61 रनों की तूफानी पारी खेली। इस दौरान एबी ने महज 21 गेंदों पर अपने 50 रन पूरे किए। इस पारी की बदौलत टीम ईगल्स ने 6-6 ओवेरों की दोनों पारी को मिलाकर 4 विकेट के नुकसान पर 160 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।

पहले हाफ में काइट्स ने जहां एक विकेट के नुकसान पर 58 रन बनाए तो किंगफिशर्स ने दो विकेट पर 56 रन जोड़े। इस तरह किंग्सफिशर्स दूसरे हाफ में नहीं पहुंच पाई और दूसरा हाफ ईगल्स और काइट्स के बीच खेला गया।

पहले हाफ में सर्वाधिक रन बनाने के कारण डीविलियर्स की टीम ने दूसरे दौर में पहले बल्लेबाजी की और तीन विकेट के नुकसान पर 94 रन बनाए। इस तरह से 12 ओवर में ईगल्स का कुल स्कोर चार विकेट पर 160 रन हुआ। एडेन मार्करम ने 70 रन की पारी खेली।

टारगेट का पीछा करने उतरी काइट्स की टीम कुल 12 ओवर में तीन विकेट पर 138 रन ही बना पाई। इस तरह ईगल्स ने 3TC सोलिडैरिटी कप टूर्नामेंट का गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया। काइट्स की टीम को सिल्वर जबकि जबकि किंग्सफिशर्स को ब्रॉंज मेडल से संतोष करना पड़ा।

गौरतलब है कि 3TC क्रिकेट का एक नया फॉर्मेट है जिसमें तीन टीमें आमने-सामने होती हैं। इस फॉर्मेट का आगाज नेल्सन मंडेला डे पर 3TC सोलिडैरिटी कप के जरिए हुआ। इस टूर्नामेंट के साथ ही कोरोना संकट में साउथ अफ्रीका की धरती पर लंबे समय बाद क्रिकेट वापसी हुई।

(With IANS Inputs)

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement