Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. एरोन फिंच ने बताया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में रोहित शर्मा की जगह ले सकता है ये खिलाड़ी

एरोन फिंच ने बताया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में रोहित शर्मा की जगह ले सकता है ये खिलाड़ी

फिंच ने कहा "रोहित की चोट दुर्भाग्यपूर्ण है। आप हमेशा सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के खिलाफ खेलना चाहते हैं।"

Reported by: Bhasha
Published : November 26, 2020 15:20 IST
Aaron Finch told that this player can replace Rohit Sharma in ODI series against Australia
Image Source : TWITTER Aaron Finch told that this player can replace Rohit Sharma in ODI series against Australia

सिडनी। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरोन फिंच ने गुरूवार को कहा कि भारत के पास वनडे टीम में रोहित शर्मा की जगह लेने के लिये कई बेहतरीन बल्लेबाज हैं। रोहित चोट के कारण टीम से बाहर हैं। रोहित को आईपीएल के दौरान चोट लगी थी जो अब 17 दिसंबर से शुरू हो रही टेस्ट श्रृंखला में ही खेल पायेंगे। उनकी गैर मौजूदगी में शिखर धवन के साथ पारी की शुरूआत मयंक अग्रवाल कर सकते हैं। 

फिंच ने श्रृंखला के पहले मैच से पूर्व वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में कहा,‘‘वह बेहतरीन खिलाड़ी है और हमारे खिलाफ काफी कामयाब भी रहा है। रोहित की चोट दुर्भाग्यपूर्ण है। आप हमेशा सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के खिलाफ खेलना चाहते हैं लेकिन उसकी जगह जो भी लेगा, शायद मयंक जो खुद भी शानदार फॉर्म में हैं। उसकी जगह लेने के लिये भारत के पास मयंक के रूप में एक और बेहतरीन खिलाड़ी है।’’ 

ये भी पढ़ें - पूर्व फुटबॉलर विजयन ने बताया, आखिर क्यों फुटबॉल के आकार का केक काटने से माराडोना ने किया था इनकार

फिंच आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर में विराट कोहली के साथ खेले हैं। उनसे पूछा गया कि क्या उन्होंने भारतीय कप्तान के खेल में कमजोरियों पर गौर किया, उन्होंने कहा,‘‘उसमें बहुत कमजोरियां है ही नहीं। उसका रिकॉर्ड देखिये। हमें उसके विकेट की तलाश में रहना होगा। वह एक दिवसीय क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज है।’’ 

चोटिल हरफनमौला मिशेल मार्श की गैर मौजूदगी के बावजूद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान अपनी टीम से संतुष्ट हैं। उनके पास मार्श, ग्लेन मैक्सवेल और मार्कस स्टोइनिस के रूप में तीन हरफनमौला हैं। 

उन्होंने कहा,‘‘हमारी टीम इस समय काफी संतुलत है। मैक्सवेल टी20 क्रिकेट में कमाल कर सकता है और उसकी गेंदबाजी में काफी सुधार आया है। स्टोइनिस ने भी अनुभव के साथ डैथ ओवरों में शानदार गेंदबाजी सीख ली है।’’ 

ये भी पढ़ें - न्यूजीलैंड दौरे पर पाकिस्तान के 6 खिलाड़ी निकले कोरोना पॉजिटिव

कोरोना महामारी के बीच जैव सुरक्षित माहौल में हो रहे क्रिकेट के दौरान फिंच ने खिलाड़ियों की देखभार और उनके कार्यभार के प्रबंधन पर जोर दिया। 

उन्होंने कहा,‘‘यह ध्यान देना जरूरी है कि वे शारीरिक और मानसिक रूप से कैसा महसूस कर रहे हैं। सभी की तैयारियां और कार्यभार अलग है और उनका प्रबंधन जरूरी है।’’

इस श्रृंखला के दौरान स्टेडियमों में सीमित संख्या में दर्शकों की वापसी होगी जिसे लेकर फिंच काफी उत्साहित हैं। उन्होंने कहा,‘‘आखिरी बार हमने लंबे समय पहले दर्शकों के सामने खेला था। हम काफी रोमांचित हैं और इसके लिये लोगों ने काफी मेहनत की है।’’

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement