पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में 31 साल के विस्फोटक बल्लेबाज एरन फिंच को टेस्ट डेब्यू का मौका मिला। फिंच इस मौके का लंबे समय से इंतजार कर रहे थे और जैसे ही उन्हें ये मौका मिला उन्होंने खुद को साबित करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी। फिंच ने पहले ही मैच में अर्धशतक लगाकर टेस्ट क्रिकेट में धमाकेदार आगाज किया। फिंच ने शुरू में तो थोड़ा संघर्ष किया लेकिन एक बार नजरें जम जाने के बाद उन्होंने गेंदों को बाउंड्री के बाहर भेजना शुरू कर दिया।
फिंच ने अपने अर्धशतक के दौरान 5 चौके और 1 छक्का लगाया। आपको बता दें कि ओपनिंग में उतरे फिंच को देखकर एक बार भी नहीं लगा कि वो अपना पहला मैच खेल रहे हैं। फिंच ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने अनुभव का पूरा फायदा उठाया और पाकिस्तानी गेंदबाजों के खिलाफ अपना स्वाभाविक खेल खेला।
इसके साथ ही पिछले 10 सालों में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से डेब्यू मैच में अर्धशतक लगाने वाले फिंच चौथे खिलाड़ी बन गए हैं। पिछले 10 सालों में ऑस्ट्रेलिया के लिए 6 ओपनर बल्लेबाजों ने डेब्यू किया है और उनमें से 4 ने अर्धशतक लगाने में कामयाबी हासिल की है। इन बल्लेबाजों में शुमार हैं फिलिप ह्यूज, एड कॉवेन, कैमरन बैनक्रॉफ्ट और एरन फिंच। वहीं, डेविड वॉर्नर और मैट रेनशॉ पहले मैच में इस कारनामे को अंजाम नहीं दे सके थे।
यूएई में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तान ने पहली पारी में 482 रन बनाए। जिसके जवाब में फिंच और उस्मान ख्वाजा की जोड़ी ने ऑस्ट्रेलिया को बेहतरीन शुरुआत दिलाई। खबर लिखे जाने तक दोनों बल्लेबाजों ने अपने-अपने अर्धशतक पूरे कर लिए थे।