अबु धाबी। पाकिस्तान के खिलाफ पहले टी-20 मैच में मिली करारी शिकस्त पर आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के कप्तान एरॉन फिंच का कहना है कि टीम की यह हार एक 'कार दुर्घटना' की तरह है। वेबसाइट 'ईएसपीएन' की रिपोर्ट के अनुसार, फिंच ने आस्ट्रेलिया टीम की बल्लेबाजी पर अपनी नाराजगी जताई है।
उल्लेखनीय है कि अबु धाबी में खेले गए पहले टी-20 मैच में पाकिस्तान ने आस्ट्रेलिया को 66 रनों से हरा दिया। इस मैच में आस्ट्रेलिया की पारी को पाकिस्तान ने 89 रनों पर ही समेट दिया।
फिंच ने कहा, "पावरप्ले सबसे खराब रहा। यह धीमी गति से हुई 'कार दुर्घटना' की तरह था। बल्लेबाजी की शुरुआत मेरी जिम्मेदारी थी, ताकि टीम को अच्छी शुरुआत मिल सके।"
टीम की हार की पूरी जिम्मेदारी लेते हुए फिंच ने कहा, "मैं इसकी पूरी जिम्मेदारी लेता हूं। मेरा मानना है कि एक टीम के लिए मजबूत शुरुआत बेहद जरूरी है। हमारी गेंदबाजी अच्छी थी लेकिन फील्डिंग में थोड़ी कमी थी।"