Saturday, January 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. Aap Ki Adalat: पंत के फ्लॉप शो पर धवन ने दिया ये बयान, बुमराह के एक्शन के बारे में कही ये बात

Aap Ki Adalat: पंत के फ्लॉप शो पर धवन ने दिया ये बयान, बुमराह के एक्शन के बारे में कही ये बात

पंत आईपीएल में दिल्ली की टीम से खेलते हैं और वो टीम में के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन के भी फेवरेट है।

Written by: India TV Sports Desk
Updated : September 28, 2019 23:55 IST
Shikhar Dhawan
Image Source : INDIA TV Shikhar Dhawan

भारतीय टीम महेंद्र सिंह धोनी के क्रिकेट के सभी प्रारूपों से रिटायरमेंट लेने से पहले उनका विकल्प ढूँढना चाहती है। ऐसे में टीम इंडिया के चयनकर्ता ऋषभ पंत पर पूरी तरह से भरोसा जताते हुए उन्हें फेल होने के बावजूद मौके दे रहे है। पंत आईपीएल में दिल्ली की टीम से खेलते हैं और वो टीम में के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन के भी फेवरेट है।

आईपीएल के दौरान कई बार पंत को धवन के साथ मस्ती करते हुए देखा गया है। जब इंडिया टीवी के खास शो 'आप की आदालत' में बतौर मुजरिम बनकर आए धवन से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि 'मेरे लिए सारे ही खिलाड़ी फेवरेट है और ऋषभ बहुत टैलेंटिड लड़का है। मुझे भरोसा है कि वो भारत के लिए काफी लंबे समय तक क्रिकेट खेलेगा।'

वहीं पंत की तारीफ करते हुए धवन ने कहा, 'पंत अपनी बल्लेबाजी पर पूरा ध्यान दे रहा है पूरी कोशिश कर रहा है, लेकिन हर किसी की लाइफ में ऐसी सिचुएशन आती है कि अच्छा नहीं कर पाते, लेकिन इसी से ही खिलाड़ी सीखता है ये सिर्फ पंत के साथ नहीं बल्कि हर किसी के साथ हो चुका है। हमारे साथ अभी भी होता है। पंत जैसे खिलाड़ी को जरूर बैक करना चाहिए।'

वहीं जब उनसे विराट कोहली के एक किस्से के बारे में पूछा गया कि कोहली ने एक बार कहा था कि हार्दिक को अपनी जूबां पर कंट्रोल नहीं है तो इस बारे में बात करते हुए धवन ने कहा, 'नहीं ऐसा कुछ नहीं है। जब यंग होते हैं लड़के सारे हम भी यंग थे तो हम भी कुछ भी बोला करते थे। लेकिन वो अच्छा लड़का है। वो अभी अपने और टीम इंडिया के लिए बहुत अच्छा कर रहा है उसे भविष्य के लिए शुभकामनाएं।'

इसी के साथ उन्होंने बुमराह के बॉलिंग एक्शन के बारे में बात करते हुए कहा, 'बुमराह का एक्शन काफी अलग है। अभी मुझे पता नहीं कोई बता रहा था कि उसके कमरे का हाइट छोटी थी तो वो ऐसे करके गेंदबाजी करता था। खैर उसका जैसा भी एक्शन है वो बल्लेबाजों की किलिया उखाड़ रहा है। मौजूदा समय में वो विश्व का नंबर 1 गेंदबाज है।'

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement