आइपीएल-2020 का आगाज होने में अब कुछ ही महीने बचे हैं, ऐसे में 19 दिसंबर को कोलकाता में होने वाली नीलामी के लिए शार्टलिस्ट खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी गई है। इस नीलामी के लिए 971 रजिस्टर्ड खिलाड़ियों में से 332 खिलाड़ियों को शार्टलिस्ट किया गया है। सभी आठ फ्रैंचाइजियों को शॉर्टलिस्ट किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट सौंप दी गई है।
इस बार नीलामी में सबसे बड़ा बेस प्राइज 2 करोड़ रखा गया है जिसमें 7 विदेशी खिलाड़ी- पैट कमिंस, जोश हेज़लवुड, क्रिस लिन, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, डेल स्टेन और एंजेलो मैथ्यूज शामिल हैं।
रोबिन उथप्पा इकलौते ऐसे भारतीय खिलाड़ी हैं जिनका बेस प्राइस सबसे अधिक 1.5 करोड़ रूपये है। वहीं, जयदेव उनादकट, पीयूष चावला ने यूसुफ पठान ने अपना बेस प्राइस एक करोड़ रखा है। जयदेव उनादकट पिछले दो सीजन से सबसे ज्यादा दाम पर बिके थे.
आइपीएल-2020 के लिए इस बार नीलामी में 186 भारतीय खिलाड़ी, 143 विदेशी खिलाड़ी और 3 एसोशिएट नेशन के खिलाड़ियों पर बोली लगेगी। आईपीएल के 13वें संस्करण के लिए खिलाड़ियों की नीलामी 19 दिसंबर को कोलकाता में 3:30 बजे शुरु होगी।