Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. OMG! एक टीम ने बनाए 215 रन, विरोधी टीम ने किया 112 अतिरिक्त रन का योगदान

OMG! एक टीम ने बनाए 215 रन, विरोधी टीम ने किया 112 अतिरिक्त रन का योगदान

अक़्सर देखा गया है कि क्रिकेट मैच में अतिरिक्त रन देना कभी-कभी किसी टीम को बहुत भारी पड़ जाता है लेकिन क्या आपने सुना है कि कोई टीम इसीलिए हार गई क्योंकि उसने दिल खोकर अतिरिक्त रन दे दिए.

Written by: India TV Sports Desk
Published : November 02, 2017 18:46 IST
umpire
umpire

धनबाद: अक़्सर देखा गया है कि क्रिकेट मैच में अतिरिक्त रन देना कभी-कभी किसी टीम को बहुत भारी पड़ जाता है लेकिन क्या आपने सुना है कि कोई टीम इसीलिए हार गई क्योंकि उसने दिल खोकर अतिरिक्त रन दे दिए. ये देखने को मिला यहां बीसीसीआई के अंडर-19 महिला वनडे प्रतियोगिता में. यहां एक टीम टीम द्वारा इतने एक्स्ट्रा रन दे दिए गए, जो उसकी हार का कारण बना। यह मुकाबला मणिपुर और नगालैंड के बीच था जिसमें नगालैंड ने मणिपुर को 117 रनों से हरा दिया। दिलचस्प बात यह रही कि नगालैंड को 117 में से 112 रन मणिपुर ने एक्स्ट्रा के रूप में दिए थे।

नगालैंड ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 38 ओवरों में 215 रन पर ऑल आउट हो गई. मज़े की बात ये है कि इन 215 रनों में से नगालैंड ने सिर्फ 103 रन ही बनाए थे। बाकी के 112 रन उन्हें मणिपुर की टीम ने एक्स्ट्रा के तौर पर दिए। यह 112 एक्स्ट्रा रन नगालैंड के लिए बोनस साबित हुए। मणिपुर के गेंदबाज़ों ने 15 नो बॉल, 94 वाइड, 2 बाई और 2 लेग बाई के तौर पर 112 एक्स्ट्रा रन दिए।

आपको बता दें कि नगालैंड की दो बल्लेबाज़ ही दोहरे अंक के पार जा पाईं और पूरी टीम ने बिना कोई एक्स्ट्रा रन के सिर्फ 103 रन बनाए थे, लेकिन मणिपुर ने उन्हें 112 रन तोहफे के रूप में दे दिए और नागालैंड का स्कोर 215 रन तक जा पहुंचा, जो उनकी हार का कारण बना।

मणिपुर की टीम नगालैंड के दिए 216 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए सिर्फ 98 रन पर ही ढेर हो गई और यह मुकाबला 117 रनों से हार गई। जो उनके दिए एक्स्ट्रा रनों से सिर्फ 5 रन ही ज्यादा थे। यह एक ऐसा शर्मनाक प्रदर्शन था, जिसमें किसी टीम की हार में उसके गेंदबाजों ने अपना शत प्रतिशत योगदान दिया था। मणिपुर को इस बात का अफसोस जरूर होगा कि उनके दिए एक्स्ट्रा रन उनकी हार का कारण बने।

गौरतलब है कि प्रशासकों की समिति (सीओए) उत्तर पूर्व के राज्यों को बीसीसीआई के दायरे में लाना चाहती है। हालांकि इस मैच ने दिखाया कि इस क्षेत्र की खिलाड़ियों को बीसीसीआई द्वारा शीर्ष स्तर की कोचिंग सुविधाएं दिए जाने की जरूरत है।

उत्तर पूर्व के राज्यों में बीसीसीआई के संयोजक और मेघालय क्रिकेट संघ के शीर्ष अधिकारी नबा भट्टाचार्जी ने कहा, 'हमेशा एक नई शुरुआत होती है। उत्तर पूर्व के राज्य जितना ज्यादा क्रिकेट खेलेंगे, उतना ही वह इस खेल में बेहतर होंगे।'

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement