Friday, November 01, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. बॉल टेंपरिंग मामले में छवि खराब होने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम को लगा एक और झटका

बॉल टेंपरिंग मामले में छवि खराब होने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम को लगा एक और झटका

बॉल टेंपरिंग विवाद के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की छवि खराब हुई साथी ही उसके दो स्टार खिलाड़ियों स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर को 1-1 साल का बैन भी झेलना पड़ा रहा है।

Edited by: India TV Sports Desk
Published on: April 03, 2018 12:55 IST
दक्षिण अफ्रीका बनाम...- India TV Hindi
दक्षिण अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया

जोहान्सबर्ग: वांडर्स स्टेडियम में जारी सीरीज के आखिरी और चौथे टेस्ट मैच के चौथे दिन सोमवार को मेजबान दक्षिण अफ्रीका मेहमान ऑस्ट्रेलिया को पटखनी देने के करीब बढ़ गई है। दक्षिण अफ्रीका ने अपनी दूसरी पारी छह विकेट पर 344 रनों पर घोषित कर ऑस्ट्रेलिया को 612 रनों का विशाल लक्ष्य दिया है। दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने लक्ष्य का पीछा करते हुए अपने तीन विकेट 88 रनों पर ही गंवा दिए हैं। खराब रोशनी के कारण दिन का खेल जल्दी खत्म कर दिया गया। 

स्टम्प्स तक पीटर हैंडसकॉम्ब 23 और शॉन मार्श सात रन बनाकर खेल रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया अभी भी 524 रन पीछे है। दक्षिण अफ्रीका ने चौथे दिन की शुरुआत तीन विकेट के नुकसान पर 134 रनों के साथ की। तीसरे दिन नाबाद लौटे डीन एल्गर (88) ने अपना अर्धशतक पूरा किया तो वहीं कप्तान फाफ डु प्लेसिस (120) ने शानदार शतक जड़ा। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 170 रनों की साझेदारी की। 

पैट कमिंस ने डु प्लेसिस को आउट करने के साथ ही इस साझेदारी को तोड़ा। 178 गेंदों की पारी में 18 चौके और दो छक्के मारने वाले डु प्लेसिस का विकेट 264 के कुल योग पर गिरा। दो रन बाद एल्गर एक बार फिर नाथन लॉयन की फिरकी में फंस कर पवेलियन लौट लिए। उन्होंने 250 गेंदें खेली और 10 चौकों के अलावा एक छक्का लगाया। क्विंटन डी कॉक ने चार रनों का योगदान दिया। टेम्बा बावुमा 35 और वार्नोन फिलेंडर 33 रनों पर नाबाद लौटे। 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने अपना पहला विकेट 21 रनों कुल योग पर खोया। मैट रेनशॉ (5) अपना आखिरी टेस्ट मैच खेल रहे मोर्ने मोर्केल की गेंद पर पगबाधा करार दे दिए गए। केशव महाराज ने उस्मान ख्वाजा (7) को अपना शिकार बनाया। अर्धशतक की ओर बढ़ रहे जोए बर्न्‍स को मोर्केल ने आउट किया। बर्न्‍स ने 80 गेंदों में पांच चौके और एक छक्के की मदद से 42 रनों की पारी खेली।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement