Tuesday, December 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. जब टीम इंडिया का ये खिलाड़ी रोहित शर्मा से बोला, ये मेरी सीट है उठो यहां से

जब टीम इंडिया का ये खिलाड़ी रोहित शर्मा से बोला, ये मेरी सीट है उठो यहां से

टीवी होस्ट गौरव कपूर के शो 'ब्रेकफास्ट विद चैंपियंस' में टीम इंडिया के स्टार ओपनर रोहित शर्मा ने बड़ा खुलासा किया। रोहित ने अपने पुराने दिनों की यादें ताजा की जब वो नए-नए टीम इंडिया में शामिल हुए थे।

Written by: India TV Sports Desk
Updated : December 29, 2017 16:08 IST
रोहित शर्मा
रोहित शर्मा

नई दिल्ली: ​टीवी होस्ट गौरव कपूर के शो 'ब्रेकफास्ट विद चैंपियंस' में टीम इंडिया के स्टार ओपनर रोहित शर्मा ने बड़ा खुलासा किया। रोहित ने अपने पुराने दिनों की यादें ताजा की जब वो नए-नए टीम इंडिया में शामिल हुए थे। 

रोहित शर्मा ने बताया कि युवराज सिंह के साथ उनकी पहली मुलाकात अच्छी नहीं रही थी। उन्हें युवी को समझने में थोड़ा वक्त लगा लेकिन इसके बाद दोनों के बीच अच्छी दोस्ती हो गई। रोहित शर्मा ने कहा ''जब पहली बार मुझे टीम के खिलाड़ियों के साथ टीम बस में बैठना था तो मैं एक घंटे पहले ही वहां पर पहुंच गया। इसके बाद मैं उनका इंतजार करने लगा। धीरे-धीरे सभी खिलाड़ी आने लगे लेकिन युवराज सिंह अलग ही अंदाज में लग रहे थे। मैं उनका बहुत बड़ा फैन था और उन्होंने अपने खास अंदाज में बस में एंट्री की। फुटबॉलरों की तरह शाट्स पहने हुए हेडफोन और चश्मे लगाए हुए एकदम स्टाइलिश लग रहे थे।'' 

एम एस धोनी, युवराज सिंह और रोहित शर्मा

एम एस धोनी, युवराज सिंह और रोहित शर्मा

रोहित ने कहा ''जब मैं बस में बैठ था तब युवराज सिंह आए और मुझसे कहा कि क्या आपको पता है कि ये किसकी सीट है ? उन्होंने कहा कि यहां पर मैं बैठता हूं आप दूसरी सीट पर चले जाओ।"

इसके बाद रोहित को लगा कि युवी थोड़े सख्त हैं लेकिन जब रोहित को 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' का अवॉर्ड मिला तो युवराज ने खुद आकर उनको बधाई दी। रोहित ने बताया कि जब टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 6 गेंद पर 6 छक्के मारे तब उनके बीच अच्छी बातचीत हुई और दोनों ने साथ में खाना भी खाया।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement