Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. कोरोना के खतरे के बीच बांग्लादेशी क्रिकेटरों ने लंबे समय बाद शुरु की व्यक्तिगत ट्रेनिंग

कोरोना के खतरे के बीच बांग्लादेशी क्रिकेटरों ने लंबे समय बाद शुरु की व्यक्तिगत ट्रेनिंग

बांग्लादेश के नौ खिलाड़ियों ने रविवार से अभ्यास शुरू किया लेकिन कोविड-19 महामारी से बचने के सुरक्षा प्रोटोकॉल के अंतर्गत स्टेडियम में अभ्यास के लिये एक बार में केवल एक क्रिकेटर को जाने की अनुमति दी गयी।

Reported by: Bhasha
Published : July 19, 2020 17:48 IST
कोरोना के खतरे के बीच...
Image Source : @BCBTIGERS कोरोना के खतरे के बीच बांग्लादेशी क्रिकेटरों ने लंबे समय बाद शुरु की व्यक्तिगत ट्रेनिंग

ढाका। बांग्लादेश के नौ खिलाड़ियों ने रविवार से अभ्यास शुरू किया लेकिन कोविड-19 महामारी से बचने के सुरक्षा प्रोटोकॉल के अंतर्गत स्टेडियम में अभ्यास के लिये एक बार में केवल एक क्रिकेटर को जाने की अनुमति दी गयी।

ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने मार्च के बाद पहली बार अपनी खेल सुविधाओं के इस्तेमाल की अनुमति दी। कोरोना वायरस फैलने के कारण मार्च में दुनिया भर में क्रिकेट गतिविधियां बंद कर दी गयी थीं।

पूर्व कप्तान मुस्तफिजुर रहीम, मोहम्मद मिथुन, शफीउल इस्लाम ने ढाका में जबकि तेज गेंदबाज सैयद खलील अहमद और स्पिनर नसुम अहमद ने सिलहट में अभ्यास किया। स्टेडियम के अंदर केवल एक ट्रेनर को क्रिकेटर के साथ जाने की अनुमति दी गयी। दोनों ने अपनी पानी की बोतल, सीट और टायलेट अलग अलग इस्तेमाल किये। 

बीसीबी के क्रिकेट परिचालन प्रमुख अकरम खान ने कहा कि खिलाड़ी मई से अभ्यास के लिये अनुरोध कर रहे थे लेकिन बोर्ड ने देश में बढ़ते मामलों को देखते हुए जोखिम नहीं लिया। उन्होंने कहा, ‘‘हमें मई में पिछली ईद से पहले ही खिलाड़ियों से ट्रेनिंग का अनुरोध मिला था लेकिन हमने उन्हें अनुमति नहीं दी। हालात अच्छे नहीं थे और अब भी इतने अच्छे नहीं हैं। ’’ 

खान ने कहा, ‘‘लेकिन हमने मई से ही मैदान और अभ्यास की सुविधायें तैयार करा ली थीं इसलिये हमने इस बार खिलाड़ियों के लिये खोलने का फैसला किया। जब तक महामारी के हालात ऐसे रहेंगे, तब तक ट्रेनिंग के इंतजाम ऐसे ही रहेंगे। निश्चित रूप से, अगर इसमें सुधार होता है तो हम तुरंत पूर्ण ट्रेनिंग शुरू कर देंगे।’’ 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement