Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. 71वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर क्रिकेट जगत ने इस अंदाज में देशवासियों को दी बधाई

71वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर क्रिकेट जगत ने इस अंदाज में देशवासियों को दी बधाई

भारतीय क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ियों ने भी देशवासियों को गणतंत्र दिवस के ख़ास मौके पर सोशल मीडिया के जरिए बधाई दी है।

Written by: India TV Sports Desk
Updated : January 26, 2020 11:09 IST
Sachin Tendulkar
Image Source : IANS Sachin Tendulkar

आज यानी 26 जनवरी को पूरा देश 71वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। जिस ख़ास मौके पर दिल्ली के राजपथ में भारत की सैन्य शक्ति, बहुमूल्य सांस्कृतिक विरासत और सामाजिक-आर्थिक प्रगति का भव्य प्रदर्शन किया जा रहा है। जहां पर मुख्य अतिथि के तौरपर ब्राजील के राष्ट्रपति जायेर बोलसोनारो भी पधारे हैं। इस तरह जहां सांस्कृतिक धरोहर और आर्थिक प्रगति को 22 झांकियों के जरिए दर्शाया जा रहा है।  वहीं दूसरी तरफ भारतीय क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ियों ने भी देशवासियों को गणतंत्र दिवस के ख़ास मौके पर सोशल मीडिया के जरिए बधाई दी है। 

इस कड़ी में सबसे ख़ास अंदाज में वीरेंद्र सहवाग ने बधाई दी है। उन्होने ट्वीटर पर शानदार कविता के साथ देशवासियों को बधाई दी है। 

क्रिकेट के भगवान् कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने भी देशवासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी है। 

इरफ़ान पठान ने भी अपने ट्वीटर पर ट्वीट करते हुए न्यूजीलैंड की सरजमीं से देशवासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी है। 

मोहम्मद कैफ ने भी ख़ास संदेश के साथ देशवासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी है। 

पूर्व टेस्ट स्पेशलिस्ट बल्लेबाज वी. वी. एस. लक्षमण ने भी स्वतंत्रता सेनानियों को याद करते हुए एक बेहद ही ख़ास संदेश के साथ देशवासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी है। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement