5- डेल स्टेन
स्टेन गन के नाम से मशहूर डेल किसी बी दिन किसी भी टीम के परख़चे उड़ाने का दमख़म रखते हैं। लगातार बेहतरीन गेंदबाज़ी करना उनकी खूबी रही है। वो बिलावजह इतने समय से आईसीसी रैंकिंग में पहले गेंदबाज के स्थान पर क़ाबिज़ नही हैं।
भारत में हुई पिछली सीरीज में स्टेन ने दो टेस्ट में 11 विकेट लिए थे और पहले टेस्ट में 7 विकेट लेकर टीम को 6 रन से जीत दिलाई थी। वह नई और पुरानी दोनों गेंदों का बेहतरीन इस्तेमाल करते हैं। वे बेहतरीन रिवर्स स्विंग भी करते हैं जो भारत के धीमे विकटों पर इस सीरीज़ में खूब देखने को मिलेगी।
ये भी पढ़ें: टॉस बिना क्रिकेट के ये होंगे फ़ायदे-नुकसान