2- विराट कोहली
सचिन तेंदुलकर के युग की समाप्ति के बाद विराट कोहली भारतीय क्रिकेट का चेहरा बन चुके हैं। श्रीलंका में 22 साल के बाद टेस्ट सीरीज़ जिताने के बाद उनके हौंसले बुलंद हैं और घरैलू सीरीज़ की वजह से उनका आत्मविश्वास भी बढ़ाना स्वाभाविक है।
दक्षिण अफ्रीका की टीम में जहां विश्व के बेहतरीन तेज़ गेंदबाज़ डेल स्टैन और मोरने म़ॉर्कल हैं तो स्पिनर के रुप में इमरान ताहिर हैं। यूं तो टीम इंडिया में शिखर धवन, रहाणे जैसे भी बल्लेबाज़ हैं लेकिन बहुत कुच िर्भर करेगा कि कोहली कैसे दक्षिण अफ़्रीकी गेंदबाज़ी को ध्वस्त करते हैं।
घर में ये कोहली की बतौर कप्तान पहली सीरीज़ होगी। भारत के विकेट स्पिनरों को मदद करते हैं और ऐसे में देखना ये है कि स्पिनर अपने कप्तान की कसौटी पर करे उतरते हैं या नहीं। इसके अलावा ये भी देखना दिलचस्प होगा कि कोहली उनका इस्तेमाल कैसे करते हैं।