1- हाशिम आमला
2009-10 के दौर पर मौजूदा दक्षिण अफ़्रीका टीम (टेस्ट) के कप्तान हाशिम आमला ने सबसे ज़्यादा रन बनाए थे। उन्होंने उस दौरे पर तीन शतक लगाए थे और केवल एक बार ही आउट हुए थे। उन्होंने 2 टेस्ट में 253*,114 और 123* जैसी पारियों से 490 रन बटोरे थे। उन्हें मैन ऑफ़ द सीरीज भी घोषित किया गया था। अब आमला दुनियां के बेहतरीन बल्लेबाज़ों में गिने जाते हैं। उनकी बैटिंग की क़ूबी ये है कि वह सभी फ़ॉर्मेट में बढिया खेलते हैं और ख़ासकर स्पिनरों को बहुत अच्छे से खेलते हैं। उनके विकेट के लिए भारतीय स्पिनरों को काफी पसीना बहाना पड़ेगा।
दक्षिण अफ्रीका इस बार भी उनसे बढिया प्रदर्शन की उम्मीद करेगा।