Wednesday, January 01, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. पांच खिलाड़ी जिन पर होगा दक्षिण अफ़्रीका-भारत सीरीज़ का दारोमदार

पांच खिलाड़ी जिन पर होगा दक्षिण अफ़्रीका-भारत सीरीज़ का दारोमदार

नयी दिल्ली: दक्षिण अफ्रीका के अब तक के सबसे बड़े दौरे में बस कुछ ही दिन रह गए हैं और इसे लेकर क्रिकेट प्रेमियों में जहां उत्सुकता है वहीं ये भी क़यास लगाए जा रहे

India TV Sports Desk
Updated : September 19, 2015 13:45 IST
इन पर होगा दक्षिण...
इन पर होगा दक्षिण अफ़्रीका-भारत सीरीज़ का दारोमदार

नयी दिल्ली: दक्षिण अफ्रीका के अब तक के सबसे बड़े दौरे में बस कुछ ही दिन रह गए हैं और इसे लेकर क्रिकेट प्रेमियों में जहां उत्सुकता है वहीं ये भी क़यास लगाए जा रहे हैं कि सीरीज़ के कौन होंगे हीरो और कौन बनेंगे ज़ीरो।

 दक्षिण अफ्रीका दो महीने के दौरे में तीन टी20, 5 वनडे और 4 टेस्ट खेलेगी। सीरीज़ की शुरुआत दो अक्टूबर से टी20 से होगी। वनडे के बाद टेस्ट मैच खेले जाएंगे।

दक्षिण अफ्रीका ने 15 साल पहले भारत में इकलौती टेस्ट सीरीज़ जीती थी। उसका अंतिम दौरा पाँच साल पहले था और तब सीरीज 1-1 से ड्रा हो गई थी। उस समय टीम इंडिया में  सचिन तेंदुलकर, वीवीएस लक्ष्मण,  राहुल द्रविड़, सौरव गांगुली और वीरेंद्र सहवाग जैसे धुरंदर बल्लेबाज़ जबकि आज की टीम में ज़्यादातर नये खिलाड़ी हैं।

दक्षिण अफ्रीका 2006 के बाद कहीं भी टेस्ट सीरीज़ नहीं हारी है। दक्षिण अफ़्रीकी टीम में अब जैक कालिस और ग्राम स्मिथ नहीं है और इस लिहाज़ से अब दोनों ही टीमों में बहुत से युवा खिलाडी अपनी पहचान बनाने के लिए बेक़रार होंगे।

टीम इंडिया दो सालों के बाद घर में टेस्ट खेलेगी। हाल ही में टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली ने 22 साल के बाद भारत को श्रीलंका में सीरीज जिताई है।  देखना ये है कि क्या वो दक्षिण अफ़्रीका को भी घर में पटख़नी दे पाते हैं या नहीं।

बहरहाल एक नज़र डालते हैं उन खिलाड़ियों पर जिन पर होगा उनकी टीम की हार-जीत का दारोमदार।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement