Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. भारत- ऑस्ट्रेलिया वनडे सिरीज़ के 5 यादगार लम्हे

भारत- ऑस्ट्रेलिया वनडे सिरीज़ के 5 यादगार लम्हे

वर्ल्ड क्रिकेट की दो टॉप टीमों के बीच खुद को एक दूसरे से बेहतर साबित करने के लिहाज से भारत और ऑस्ट्रेलिया सिरीज़ दोनों टीमों के लिए बेहद खास थी। दो देशों के अलावा ये जंग दो बेहतरीन कप्तानों के बीच भी थी।

Written by: Shradha Bagdwal
Updated on: October 02, 2017 16:51 IST
team india- India TV Hindi
team india

नई दिल्ली: वर्ल्ड क्रिकेट की दो टॉप टीमों के बीच खुद को एक दूसरे से बेहतर साबित करने के लिहाज से भारत और ऑस्ट्रेलिया सिरीज़ दोनों टीमों के लिए बेहद खास थी। दो देशों के अलावा ये जंग दो बेहतरीन कप्तानों के बीच भी थी। जाहिर तौर पर पूरी सिरीज़ में ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत के सामने कहीं नहीं टिकी। विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया ने अपना विजयरथ बरकरार रखा और कंगारुओं को 5 मैचों की वनडे सिरीज़ में 4-1 से मात दी। भारत के लिए ये सिरीज़ जीत बेहद खास रही क्योंकि ये सिरीज़ जीतकर ना सिर्फ टीम इंडिया नंबर 1 बनीं बल्कि इस जीत में उसके युवा खिलाड़ियों ने सबसे अहम रोल निभाया।

आइए नजर डालते हैं इस सिरीज़ के 5 यादगार लम्हों पर जो क्रिकेट इतिहास के सुनहरे पन्नों में दर्ज हुए

1- हार्दिक पंड्या का हरफनमौला प्रदर्शन

खुद कप्तान विराट कोहली का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस सिरीज़ में हार्दिक पंड्या टीम इंडिया की सबसे बड़ी उपल्बधि हैं। हार्दिक ने वनडे सिरीज़ के पांच मैचों की 4 पारियों में 55.50 की औसत से 221 रन बनाए। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 83 रन रहा। इतना ही नहीं पंड्या ने सिरीज़ में 12 छक्के भी जड़े हैं। बल्लेबाजी के साथ-साथ पंड्या ने गेंदबाजी में भी अच्छे हाथ दिखाए। उन्होंने सिरीज़ में 6 विकेट भी चटकाए। पंड्या को उनके बेहतरीन प्रदर्शन की वजह से मैन ऑफ द सिरीज़ से भी नवाजा गया।

2- ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के खिलाफ रो-'हिट' शो
रोहित शर्मा का कंगारू गेंदबाज कुछ ज्यादा ही रास आते हैं और इसका नमूना हमें इस बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिरीज़ में एक बार फिर देखने को मिला। रोहित ने 5 मैचों में 59.20 की बेहतरीन औसत से सिरीज़ में सबसे ज्यादा 296 रन बनाए। इस दौरान रोहित के बल्ले से 1 शतक और 2 अर्धशतक भी निकले।

3- कुलदीप यादव की हैट्रिक
टीम इंडिया के युवा स्पिनर कुलदीप यादव ने कोलकाता में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में हैट्रिक लेने की उपलब्धि हासिल की थी। वनडे में यह कीर्तिमान रचने वाले वह पहले भारतीय स्पिनर हैं। कुलदीप ने इस सिरीज़ के 4 मैचों में 7 विकेट लिए हैं। 54 रन देकर तीन विकेट उनका सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन रहा। यहां तक की कुलदीप की शानदार गेंदबाजी के दीवाने तो पूर्व दिग्गज स्पिनर शेन वॉर्न भी हो चुके हैं। वॉर्न का मानना है कि कुलदीप आने वाले समय में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ लेग स्पिनर बनेंगे।

4- युवा फिरकीबाजों का प्रदर्शन देख अश्विन-जडेजा को भूले फैंस
इस सिरीज़ में एक और बड़ी उपल्बधि टीम इंडिया के युवा स्पिनर्स का प्रदर्श है। फिर चाहे आप कुलदीप यादव को देख लीजिए, यजुवेन्द्र चहल या फिर अक्षर पटेल को। सभी ने मिलकर पूरी सिरीज़ के दौरान ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों पर नकेल कस कर रखी। इन तीनों स्पिनर्स का प्रदर्शन इतना लाजवाब था कि पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग भी कमेंट्री के दौरान बोल उठे कि अपने प्रदर्शन से ये स्पिनर्स रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा की याद तक नहीं आने दे रहे।

5- कोहली की कप्तानी का जलवा कायम
कप्तान कोहली टीम को फ्रंट से लीड कर रहे हैं। कोहली बल्लेबाजी के साथ-साथ कप्तानी के मोर्चे पर भी सुपरहिट हैं। उनकी कप्तानी में टीम इंडिया का विजयरथ सरपट दौड़ रहा है। सफेद जर्सी में नंबर 1 बनने के बाद अब टीम इंडिया वनडे क्रिकेट की भी बादशाह बन चुकी है। साथ ही इस सिरीज़ में कोहली ने धोनी के बतौर कप्तान लगातार 9 वनडे मैच जीतने के रिकॉर्ड की बराबरी भी की।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement