नयी दिल्ली: मंगलवार को तीसरे टेस्ट में टीम इंडिया ने श्रीलंका को 117 रन से हराकर श्रीलंकाई टीम को उसी के मैदान पर 22 साल के बाद हराया। विराट की कप्तानी में भारतीय टीम की पहली टेस्ट सीरीज जीत है।
पहले मैच में श्रीलंका ने 63 रन से भारतीय टीम को हरा दिया था। दूसरे मैच में टीम इंडिया ने ज़ोरदार वापसी की और मेजबान टीम को 278 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया। तीसरे मुकाबले में भी मेजबान टीम हार गई। भारत की सीरीज जीत में जहां तीन गेंदबाज़ों ने अहम भूमिका निभाई वहीं दो बल्लेबाज़ों ने भी 22 साल के सूखे पर बरसात करवाई।
ये हैं पांच हीरोज़
विराट कोहली
कोहली ने इस सीरीज़ में टीम इंडिया के लिए सबसे ज़्यादा रन बनाए। तीन टेस्ट मैच की 6 पारियों में 233(38.83 औसत) रन बटोरे। इसमें एक सेंचुरी और एक हाफ सेंचुरी भी शामिल है।