भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच टर्निंग ट्रैक पर दो दिन में खत्म होने के बाद से सभी क्रिकेट पंडितों और दिग्गजों के बीच पिच को लेकर चर्चा जारी है। एक तरफ जहां इंग्लैंड के पत्रकार समेत क्रिकेट दिग्गज पिच की बुराई कर रहे हैं तो दूसरी तरफ भारतीय खिलाड़ी समेत सभी पिच की वकालत कर रहे हैं। इसी बीच टीम इंडिया के पूर्व स्पिन गेंदबाज मनिंदर सिंह ने indiatv.in से ख़ास बातचीत में बताया कि पिच में जरूर कुछ था नहीं तो 5 दिन का मैच दो दिनों में कैसे समाप्त हो सकता था।
मनिंदर सिंह ने कहा, "टेस्ट मैच 5 दिनों का खेल होता है और ऐसे में सिर्फ 2 दिनों में मैच खत्म हो गया। जिसके चलते ऐसा कहा जा सकता है कि पिच में जरुर कुछ था। 2 दिन में अगर 30 विकेट गिर जायेंगे या सिर्फ 9 घंटे में टेस्ट मैच समाप्त हो जायेगा तो पिच पर सवाल उठना लाजिमी है। मैं ज्यादा कुछ नहीं कह सकता हूँ लेकिन हाँ पिच पर टर्न पहली गेंद से था। जिसके चलते मैच जल्दी समाप्त हो गया और अब सवाल उठाये जा रहे हैं।"
गौरतलब है कि इससे पहले हाल ही में अश्विन ने प्रेसवार्ता के दौरान इंग्लिश पत्रकार से बातचीत में कहा कि लोगों को पिच की आलोचना करना बंद कर देना चाहिए। दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में स्पिन गेंदबाजों ने 30 में से 28 विकेट हासिल किए। जिसमें अक्षर पटेल ने कुल मिलकर 11 तो अश्विन ने भी 7 विकेट अपने नाम किए। इस तरह भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ 10 विकेट से बड़ी जीत अपने नाम की। जिसके बाद से पिच को लेकर रोने का ड्रामा सोशल मीडिया पर जारी है।
यह भी पढ़ें- भारत के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका ने किया टीम का एलान
बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ जारी 4 टेस्ट मैचों की सीरीज में अब भारत ने अजेय 2-1 की बढत बना ली है। पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने जीत हासिल की थी। जिसके बाद टीम इंडिया ने शानदार वापसी करते हुए दोनों मैचों में जीत हासिल कर ली। ऐसे में अब वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में न्यूजीलैंड के साथ मैच खेलने के लिए भारत बस एक ड्रा या जीत से दूर है। जिसके चलते चौथे टेस्ट मैच में टीम इंडिया जून को होने वाले लॉर्ड्स के फ़ाइनल मैच में अपनी जगह बनाने उतरेगी।