करिअर में सबसे ज़्यादा ODI सेंचुरी
सचिन तेंदुलकर ने 463 मैच में 49 सेंचुरी बनाई हैं। इस आश्चर्यजनक रिकार्ड के पीछे एक वजह ये ङी है कि सचिन ने 23 साल तक क्रिकेट खेला है जो शायद अब किसी और खिलाड़ी के लिये खेलना संभव नही है।
इसके बावजूद 27 साल के विराट कोहली एक ऐसे बल्लेबाज़ है जो इस असंभव को शायद संभव बना दें। वह अब तक 23 सेंचुरी मार चुके हैं। कोहली लगभग हर सात मैच के बाद एक सेंचुरी मार देते हैं जबकि सचिन 9 मैच में ऐसा कर पाते थे।
जिस तरह से टेस्ट की तुलना में अधिक से अधिक वनडे खेले जा रहे हैं, कोहली ही इस रिकार्ड को तोड़ सकते हैं।