दोहरा शतक और 153 रन की जीत
शायद ये संयोग ऐसा है जिसे जानकर यक़ीन करना बहुत मुश्किल होगा। जब भी भारतीय बल्लेबाज़ों ने वनडे में दोहरा शतक बनाया है टीम इंडिया को 153 रन से जीत हासिल हुई है। ऐसा तीन बार हुआ है। सचिन तेंदुलकर ने 2010 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 200 (नाबाद) बनाए थे, 2011 में वीरेंद्र सहवाग ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 219 रन ठोके थे और 2014 में रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ 264 रन धुंआंधार पारी खेली थी।
99वें मैच में दोहरा शतक
अब तक टीम इंडिया के तीन खिलाड़ियों ने अपने 99वें मैच में दोहरा शतक लगाया है। लिटिल मास्टर सुनील गावस्कर के वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने 99वें मैच में 236 नाबाद रन, सौरव गांगुली की पाकिस्तान के खिलाफ 239 रन की पारी और वीवीएस लक्ष्मण के ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नाबाद 200 रन।