ठोको 183 रन और बन जाओ कप्तान
अब हम बात करेंगे 183 रन के संयोग से बने योग के बारे में। अब तक जिस भारतीय बल्लेबाज़ ने वनडे मैच में 183 रन की पारी खेली है कप्तान के ताज ने उसके सिर की शोभा बड़ाई है। पहला नमा आता है दादा यानी सौरव गांगुली का। दादा ने 1999 में श्रीलंका के खिलाफ एक वनडे मैच में 183 रन बनाए थे। एक साल बाद यानी 2000 में उन्हें कप्तानी मिल गई। इसी तरह महेंद्र सिंह धोनी ने भी 2005 में श्रीलंका के ही खिलाफ 183 रन की पारी खेली थी और उन्हें तीन साल बाद 2008 में टीम इंडिया की बागडोर सौंप दी गई। और अंत में विराट कोहली ने 2012 में पाकिस्तान के खिलाफ शानदार 183 रन बनाए थे। उन्हें 2014-15 के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट में कप्तानी करने का मौक़ा मिल गया।
सचिन-गेल और दो दोहरे शतक
सचिन तेंदुलकर और क्रिस गेल ने एक ही तारीख 24 फरवरी 2010 को दोहरा शतक बनाया। मास्टर-ब्लास्टर सचिन ने जहां ग्वालियर में दक्षिण अफ्रीका के ख़िलाफ़ 200 रनों की नाबाद पारी खेली वहीं वहीं वेस्टइंडीज के तूफानी बल्लेबाज़ गेल ने 24 फरवरी 2015 में जिम्बाब्वे के ख़िलाफ़ विश्व कप में 215 रन बनाए थे।