Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. पुजारा की नकल करके हमें पहली इनिंग में करनी होगी लंबी बल्लेबाजी- लाबुशेन

पुजारा की नकल करके हमें पहली इनिंग में करनी होगी लंबी बल्लेबाजी- लाबुशेन

सिडनी। ऑस्ट्रेलिया के तीसरे नंबर के बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन ने कहा है कि चौथे टेस्ट के नतीजे में पहली पारी की भूमिका महत्वपूर्ण होगी और उन्हें भारत के चेतेश्वर पुजारा की नकल करते हुए लंबे समय तक बल्लेबाजी करनी होगी।

Reported by: Bhasha
Updated : January 03, 2019 16:03 IST
Marnus Labuschagne
Image Source : GETTY Marnus Labuschagne

सिडनी। ऑस्ट्रेलिया के तीसरे नंबर के बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन ने कहा है कि चौथे टेस्ट के नतीजे में पहली पारी की भूमिका महत्वपूर्ण होगी और उन्हें भारत के चेतेश्वर पुजारा की नकल करते हुए लंबे समय तक बल्लेबाजी करनी होगी। पुजारा ने पहले दिन नाबाद 130 रन बनाए जिससे भारत ने चार विकेट पर 303 रन का स्कोर खड़ा किया। 

लाबुशेन ने पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद गुरुवार को कहा, ‘‘वह स्तरीय खिलाड़ी है। क्रीज पर खेलते हुए उसके पास समय और धैर्य होता है। उसने जिस तरह बल्लेबाजी की उसे निजी तौर पर मैं सीख लेना चाहूंगा। उसने काफी लंबे समय तक बल्लेबाजी की और वह पूरी श्रृंखला के दौरान ऐसा करता रहा। हमें भी ऐसा ही करने की जरूरत है जिससे कि बड़ा स्कोर खड़ा कर सकें।’’ 

यह श्रृंखला में पुजारा का तीसरा शतक है। इससे पहले एडिलेड और मेलबर्न में क्रमश: पहले और तीसरे टेस्ट की पहली पारियों में भी उन्होंने शतक जड़ा था। 

लाबुशेन ने कहा,‘‘अगर कल गेंदबाज सही लाइन और लेंथ के साथ सही क्षेत्र में गेंदबाजी करते हैं तो मुझे भरोसा है कि हम जल्दी विकेट हासिल कर सकते हैं और उन्हें 400 रन से कम के स्कोर पर आउट कर सकते हैं।’’ 

उन्होंने कहा,‘‘विकेट तीन दिन तक अच्छा रहता है और इसके बाद तेजी से टूटता है। इसलिए हमारे लिए पहली पारी महत्वपूर्ण होगी।’’ लेग स्पिन गेंदबाजी करने वाले लाबुशेन ने पुजारा को गेंदबाजी की तो इस बल्लेबाज ने उनके पहले ही ओवर में तीन चौके जड़ दिए। इस आलराउंडर ने पूरे दिन में सिर्फ चार ओवर गेंदबाजी की। 

अपने तीसरे ही टेस्ट में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने की भूमिका के बारे में पूछने पर लाबुशेन ने कहा,‘‘थोड़ा दबाव था। पहली गेंद ठीक थी और इसके बाद मैंने कुछ शॉर्ट गेंद फेंकी। अंतिम तीन ओवर गेंदबाजी के लिए जब मैं आया तो मैं सकारात्मक था।’’ 

उन्होंने कहा,‘‘मुझे पता है कि कल मेरी भूमिका एक छोर पर रन गति पर अंकुश रखना और तेज गेंदबाजों को आराम देना होगी जिससे कि यह सुनिश्चित हो सके कि वे प्रत्येक स्पैल के लिए तरोताजा होकर आएं।’’ 

एडिलेड और मेलबर्न में भारत ने जीत दर्ज की जबकि ऑस्ट्रेलिया ने पर्थ में बाजी मारी जिससे मेहमान टीम श्रृंखला में 2-1 से आगे है। लाबुशेन ने कहा, ‘‘मैंने अपने करियर में अधिकांश समय क्वीन्सलैंड के लिए तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी की है और मैं इस स्थान पर सहज हूं। कल अच्छी चुनौती होगी और मैं इसे लेकर उत्सुक हूं।’’ 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement