Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. बांग्लादेश को न्यूजीलैंड ने 3-0 से किया क्लीन स्वीप, रॉस टेलर ने रचा इतिहास

बांग्लादेश को न्यूजीलैंड ने 3-0 से किया क्लीन स्वीप, रॉस टेलर ने रचा इतिहास

न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच डुनेडिन में खेले गए तीसरे वनडे मैच को मेजबानों ने 88 रनों से जीतकर सीरीज 3-0 से अपने नाम की। न्यूजीलैंड की तरफ से टिम साउदी ने सबसे अधिक 6 विकेट लिए जिस वजह से उन्हें मैन ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया।

Written by: India TV Sports Desk
Updated on: February 20, 2019 12:42 IST
New Zealand demolish Bangladesh, clean sweep series 3-0- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES New Zealand demolish Bangladesh, clean sweep series 3-0

न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच डुनेडिन में खेले गए तीसरे वनडे मैच को मेजबानों ने 88 रनों से जीतकर सीरीज 3-0 से अपने नाम की। न्यूजीलैंड की तरफ से टिम साउदी ने सबसे अधिक 6 विकेट लिए जिस वजह से उन्हें मैन ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया, वहीं इस सरीजी में सबसे अधिक 264 रन बनाने वाले मार्टिन गुप्टिल को मैन ऑफ द सीरीज के अवॉर्ड से नवाजा गया।

न्यूजीलैंड की टीम ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए मेहमानों के सामने 330 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। न्यूजीलैंड की तरफ से अनुभवी रॉस टेलर ने सबसे अधिक 69 रनों की पारी खेली और इसी पारी के साथ वह न्यूजीलैंड के लिए वनडे क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी भी बने।

इस मैच से पहले रॉस टेलर के नाम वनडे क्रिकेट में 7957 रन थे। उनसे आगे सिर्फ न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान स्टीफन फ्लेमिंग (8007 रन) थे। रॉस टेलर ने अपनी इस पारी के दम पर फ्लेमिंग को पछाड़ा और अपने नाम एक और किर्तिमान दर्ज किया।

331 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी बाग्लादेश की टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। महज 2 रन के स्कोर पर ही उनके तीन विकेट गिर गए थे। इसके बाद हालांकि शब्बीर रहमान ने 102 रनों की लाजवाब पारी खेली, लेकिन वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement