Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. हरभजन सिंह ने टीम इंडिया में लगातार होते बदलावों पर चिंता जताई

हरभजन सिंह ने टीम इंडिया में लगातार होते बदलावों पर चिंता जताई

भारतीय टीम ने तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड को हराकर सीरीज में वापसी कर ली है।

Written by: India TV Sports Desk
Published on: August 23, 2018 11:37 IST
भारतीय टीम- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES भारतीय टीम

भारत के अनुभवी स्पिनर हरभजन सिंह का मानना है कि 38 टेस्ट में 38 बदलाव बहुत ज्यादा है लेकिन विराट कोहली एंड कंपनी अगर नतीजे दे रही है तो इससे फर्क नहीं पड़ता। 

भारत ने कोहली की कप्तानी में 38 टेस्ट में 38 अलग अलग संयोजन के साथ खेला है। हरभजन ने कहा, ‘‘निजी तौर पर मेरा मानना है कि 38 टेस्ट में 38 बदलाव कुछ ज्यादा है। लेकिन हर कप्तान अलग होता है और हर टीम की जरूरत अलग होती है। जरूरत के अनुसार खिलाड़ी चुने जाते हैं और ये रणनीति उनके लिए कारगर साबित हो रही है।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘वो दक्षिण अफ्रीका में सीरीज जीतने के करीब पहुंचे और इंग्लैंड में सीरीज में वापसी की। अगर कप्तान को इस पर भरोसा है और प्रबंधन तथा खिलाड़ी राजी है तो क्या फर्क पड़ता है।’’ कोहली इस सीरीज में शानदार प्रदर्शन करते हुए अभी तक दो शतक बना चुके हैं। उनकी तारीफ करते हुए हरभजन ने कहा, ‘‘उसने इंग्लैंड के हालात में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए काफी मेहनत की है। गेंद को छोड़ने और खेलने को लेकर भी उसने काफी अनुशासन बरता है। वो शानदार बल्लेबाज है और मैने ऐसे बहुत कम बल्लेबाज देखे हैं जो दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड में बल्लेबाजी को इतना आसान बना देते हैं।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘विराट की सबसे बड़ी खूबी ये है कि वो जीतने के लिए ही खेलते हैं, हालात चाहे जो भी हों। ऐसे में कुछ मैच हार भी जाते हैं लेकिन लय में आने पर आप जीतने लगते हैं।’’ आपको बता दें कि तीसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम को शानदार जीत हासिल हुई और टीम ने सीरीज में वापसी कर ली है। हालांकि अभी भी इंग्लैंड 2-1 से आगे है।  

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement