आकलैंड। भारत ने शानदार प्रदर्शन के बूते शुक्रवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे ट्वेंटी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में वापसी की और कार्यवाहक कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि यह नतीजा उन्हें गलतियों से जल्दी सीख लेने से हासिल हुआ। भारत को बुधवार को वेलिंगटन में शुरूआती ट्वेंटी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में रनों के लिहाज से सबसे बड़ी हार का मुंह देखना पड़ा लेकिन मेहमानों ने दूसरे मैच में भी उसी टीम के साथ उतरने का फैसला किया।
कप्तान रोहित ने अगुवाई करते हुए 29 गेंद में 50 रन बनाकर शानदार पारी खेली और भारत की सात विकेट की जीत सुनिश्चित की जो न्यूजीलैंड सरजमीं पर टी20 में उनकी पहली जीत है। रोहित मैच के बाद कहा, ‘‘यह देखकर खुशी हो रही है कि हमने ऐसी गेंदबाजी की और हमने बल्ले से भी अच्छा प्रदर्शन किया। हमारी टीम में बेहतरीन खिलाड़ी हैं लेकिन हमने अपनी गलतियों से सीख लेने के बाद आज अपनी योजना पर बेहतर अमल किया।’’
उन्होंने कहा, ‘‘हमने जो गलतियां की, उन्हें समझना बहुत महत्वपूर्ण था - यह दौरा हम सभी के लिये काफी लंबा रहा। इसलिये हम खिलाड़ियों पर काफी दबाव नहीं डालना चाहते थे, हम बिना किसी दबाव के मैदान पर उतरना चाहते थे।’’ श्रृंखला का निर्णायक मुकाबला रविवार को हैमिल्टन में खेला जायेगा। रोहित ने कहा, ‘‘तीसरा ट्वेंटी20 अंतरराष्ट्रीय मैच निर्णायक होगा, लेकिन न्यूजीलैंड की टीम भी बेहतरीन है।’’