Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. India vs Australia: कोहली ने वनडे करियर का 40वां शतक जड़ जारी रखी नागपुर में शतकों की परंपरा

India vs Australia: कोहली ने वनडे करियर का 40वां शतक जड़ जारी रखी नागपुर में शतकों की परंपरा

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी दूसरे वनडे मैच में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने अपने वनडे क्रिकेट का 40वां शतक जड़ा। इसी के साथ कोहली ने नागपुर के वीसीए स्टेडियम में भारतीय बल्लेबाजों द्वारा शतक जड़ने की परंपरा को भी कायम रखा।

Written by: Lokesh Khera @lokeshkhera29
Updated : March 05, 2019 16:48 IST
Virat Kohli
Image Source : GETTY IMAGES Virat Kohli

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी दूसरे वनडे मैच में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने अपने वनडे क्रिकेट का 40वां शतक जड़ा। इसी के साथ कोहली ने नागपुर के वीसीए स्टेडियम में भारतीय बल्लेबाजों द्वारा शतक जड़ने की परंपरा को भी कायम रखा।

दरअसल, भारतीय टीम ने इस मैदान पर अब तक कुल 6 मैच खेले हैं और प्रत्येक मैच में किसी ना किसी भारतीय खिलाड़ी ने यहां शतक जड़ा है। विराट कोहली ने इसी परंपरा को निभाते हुए यहां 7वें मैच में शतक जड़ा।

विराट कोहली का यह वनडे क्रिकेट का 40वां शतक है अब वो क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर से मात्र 9 शतक दूर है। सचिन के नाम वनडे करियर में 49 शतक दर्ज हैं।

विराट कोहली ने 43वें ओवर की पहली गेंद पर बैकवर्ड पॉइंट की दिशा में चौका लगाकर अपना 40वां शतक पूरा किया। विराट कोहली का यह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 7वां शतक है।

अपनी इस पारी के दौरान विराट कोहली बतौर कप्तान वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 9000 रन बनाने वाले भी खिलाड़ी बन गए हैं। विराट कोहली ने यह उपलब्धि 159 मैचों  में हासिल की। इससे पहले यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग के नाम था। पोंटिंग ने 204 मैचों में 9000 रन पूरे किए थे।

इसी के साथ विराट कोहली किन्हीं तीन टीमों के खिलाफ 7 या उससे अधिक शतक लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। कोहली ने 8 शतक श्रीलंका के खिलाफ लगाए हैं जबकि 7-7 शतक उन्होंने वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगाए हैं।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement