वेस्टइंडीज टीम के सबसे धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल ने ये ऐलान कर दिया है कि 2019 क्रिकेट विश्व कप उनके करियर का आखिरी होगा। वेस्टइंडीज की टीम ने आईसीसी विश्व कप क्वालीफायर के जरिए विश्व कप में जगह बनाई है और विश्व कप में पहुंचते ही गेल ने घोषणा कर दी कि इंग्लैंड में होने वाला अगला विश्व कप उनके करियर का आखिरी विश्व कप होगा। गेल ने कहा, 'मुझे बहुत खुशी हो रही है कि हमने अगले विश्व कप के लिए क्वालीफाई कर लिया है। अब मुझे खुद को सिर्फ फिट रखना होगा। ये मेरा आखिरी विश्व कप होगा और मैं इसके लिए बेहद उत्साहित हूं।'
गेल ने आगे कहा, 'मुझे पूरी तरह से फिट होने के लिए 1-2 महीनों का समय चाहिए। मुझे इंग्लैंड में खेलने बहुत अच्छा लगता है। दुनियाभर में वेस्टइंडीज के फैंस इस बात से नाराज हैं कि आज हम उस दौर में पहुंच गए हैं कि हमें क्वालीफायर मैच खेलने पड़ रहे हैं। लेकिन क्रिकेट जिंदगी की तरह है। आपको उतार-चढ़ाव का हिस्सा बनना होगा और जिंदगी में भी किसी का कुछ भरोसा नहीं होता।'
आपको बता दें कि गेल ने अब तक वेस्टइंडीज के लिए 4 विश्व कप खेले हैं। इस दौरान उन्होंने विश्व कप के 26 वनडे मैचों में 994 रन बनाए हैं। गेल के नाम विश्व कप के इतिहास में सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड दर्ज है। 2015 के विश्व कप में गेल ने 215 रन जड़े थे।