Wednesday, November 06, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. पाकिस्‍तान-जिंबाब्‍वे मैच के दौरान धमाका, 2 की मौत 4 घायल

पाकिस्‍तान-जिंबाब्‍वे मैच के दौरान धमाका, 2 की मौत 4 घायल

लाहौर: पाकिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच दूसरे वनडे मैच के दौरान गद्दाफी स्टेडियम के पास धमाके से 2 लोगों की मौत हो गई और 2 पुलिसकर्मियों समेत 4 लोगों के घायल होने की खबर है।

India TV Sports Desk
Updated on: May 30, 2015 12:31 IST
...- India TV Hindi
पाकिस्‍तान-जिंबाब्‍वे मैच के दौरान धमाका

लाहौर: पाकिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच दूसरे वनडे मैच के दौरान गद्दाफी स्टेडियम के पास धमाके से 2 लोगों की मौत हो गई और 2 पुलिसकर्मियों समेत 4 लोगों के घायल होने की खबर है।

घायलों को पास के एक अस्पताल में ले जाया गया जहां उनकी स्थति खतरे से बहार बताई जा रही है। धमाके की गूंज प्रेस बॉक्स तक सुनाई दी।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने तुरंत बयान जारी कर कहा कि यह बिजली के ट्रांसफार्मर में हुआ धमाका था, जो किसी गड़बड़ी के कारण हुआ।

राशिद ने क्रिकेट मैच चलने के दौरान विस्फोट संबंधी समाचार उजागर नहीं करने के लिए पाकिस्तान ब्रॉडकास्टर्स एसोसिएशन की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि मैच के दौरान 20,000 से अधिक दर्शक स्टेडियम में मौजूद थे और विस्फोट के समाचार के बाद भय से भगदड़ मचने का खतरा था।

पहले ये रिपोर्ट मिली थीं कि विस्फोट में एक पुलिसकर्मी और एक नागरिक की मौत हुई है लेकिन बाद में पता चला कि विस्फोट में उप निरीक्षक और हमलावर की मौत हुई है।

पंजाब सरकार ने यह सुनिश्चित करने के लिए जिम्बाबवे की क्रिकेट टीम को कड़ी सुरक्षा दी है कि टूर के दौरान कोई भी आतंकी घटना न हो।

पाकिस्तान में मार्च 2009 में लाहौर लिबर्टी चौक पर गद्दाफी स्टेडियम के पास श्रीलंकाई क्रिकेट टीम की बस पर आतंकी हमला हुआ था। तालिबान ने श्रीलंका की क्रिकेट टीम पर हमला किया था जिसमें टीम के छह सदस्य घायल हो गए थे।

 हालांकि मैच में कोई बाधा नहीं पड़ी। पाकिस्तान ने यह मैच जीतकर तीन मैचों की सीरीज पर कब्जा कर लिया।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement