Friday, January 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. 1st Test, Day 3: केन विलियसन का दोहरा शतक, न्यूजीलैंड की रिकॉर्ड पारी से हार की कगार पर बांग्लादेश

1st Test, Day 3: केन विलियसन का दोहरा शतक, न्यूजीलैंड की रिकॉर्ड पारी से हार की कगार पर बांग्लादेश

न्यूजीलैंड ने इस तरह पहली पारी में 481 रन की विशाल बढ़त हासिल कर ली। स्टंप तक बांग्लादेश ने चार विकेट गंवाकर 174 रन बना लिये थे और टीम अब भी न्यूजीलैंड से 307 रन से पिछड़ रही है।

Reported by: Bhasha
Published : March 02, 2019 17:42 IST
1st Test, Day 3: केन विलियसन का दोहरा शतक, न्यूजीलैंड की रिकॉर्ड पारी से हार की कगार पर बांग्लादेश
Image Source : GETTY IMAGES 1st Test, Day 3: केन विलियसन का दोहरा शतक, न्यूजीलैंड की रिकॉर्ड पारी से हार की कगार पर बांग्लादेश

हैमिल्टन (न्यूजीलैंड)।  न्यूजीलैंड ने सेडन पार्क मैदान पर खेले जा रहे पहले मैच में बांग्लादेश को हार की तरफ पर धकेल दिया है। न्यूजीलैंड ने कप्तान केन विलियमसन के दोहरे शतक की बदौलत शनिवार को पहले टेस्ट के तीसरे दिन पहली पारी रिकॉर्ड छह विकेट पर 715 रन पर घोषित करके बांग्लादेश पर शिकंजा कस लिया। 

न्यूजीलैंड ने इस तरह पहली पारी में 481 रन की विशाल बढ़त हासिल कर ली। स्टंप तक बांग्लादेश ने चार विकेट गंवाकर 174 रन बना लिये थे और टीम अब भी न्यूजीलैंड से 307 रन से पिछड़ रही है। सौम्य सरकार 39 और महमूदुल्लाह 15 रन बनाकर क्रीज पर डटे थे। 

न्यूजीलैंड ने 45 ओवर में 264 रन जुटाये और 2014 में पाकिस्तान के खिलाफ 690 के पिछले सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से 25 रन के बेहतर स्कोर पर रिकॉर्ड पारी घोषित की। तीसरे दिन 438 रन बने। तमीम इकबाल (74) ने बांग्लादेश को अच्छी शुरूआत करायी जिसने बिना विकेट गंवाये 88 रन बना लिये थे। 

लेकिन नील वैगनर के बाउंसर ने शादमन इकबाल (37) का विकेट झटक लिया जिससे बाद जल्द ही बांग्लादेश का स्कोर चार विकेट पर 126 रन हो गया। इससे पहले न्यूजीलैंड के कप्तान विलियमसन ने 93 रन से खेलना शुरू किया और आसानी से अपना 20वां शतक पूरा किया। उन्होंने नाबाद 200 की पारी में 19 चौके जमाये। 

मेहदी हसन ने दो विकेट चटकाये लेकिन उन्हें न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने खूब धोया। इस तरह उन्होंने 49 ओवर में 246 रन देकर दो विकेट हासिल किये। कोलिन डि ग्रैंडहोमे ने नाबाद 76 रन की पारी खेलकर न्यूजीलैंड को पिछले 690 के रिकार्ड स्कोर से आगे पहुंचाया। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement