Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. मैच हारने के बाद बोले कप्तान कोहली- गेंदबाजों के प्रयास से बेहद खुश हूं, बल्लेबाजी में बेहतर कर सकते थे

मैच हारने के बाद बोले कप्तान कोहली- गेंदबाजों के प्रयास से बेहद खुश हूं, बल्लेबाजी में बेहतर कर सकते थे

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 126 रन का स्कोर बनाया, जिसे आस्ट्रेलिया ने आखिरी गेंद पर सात सात विकेट खोकर हासिल कर लिया।   

Reported by: IANS
Published : February 24, 2019 23:38 IST
मैच हारने के बाद बोले कप्तान कोहली- गेंदबाजों के प्रयास से बेहद खुश हूं, बल्लेबाजी में बेहतर कर सकते
Image Source : AP मैच हारने के बाद बोले कप्तान कोहली- गेंदबाजों के प्रयास से बेहद खुश हूं, बल्लेबाजी में बेहतर कर सकते थे

विशाखापट्टनम। आस्ट्रेलिया के हाथों पहले टी-20 मैच में करीबी हार झेलने के बावजूद भारतीय कप्तान विराट कोहली ने अपने गेंदबाजों की तारीफ की है। भारत को रविवार को यहां डॉ. वाईएस राजशेखर रेड्डी क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए पहले टी-20 रोमांचक मैच में आस्ट्रेलिया के हाथों तीन विकेट से करीबी हार का सामना करना पड़ा। 

कोहली ने मैच के बाद कहा, "गेंदबाजी के प्रयास से बहुत खुश हूं। हमने कभी नहीं सोचा था कि मैच इस स्थिति तक पहुंचेगी। लेकिन बुमराह (जसप्रीत) ने शानदार गेंदबाजी की और वह कभी भी चमत्कार कर सकते हैं। मयंक (मारकंडे) ने भी बेहतरीन गेंदबाजी की।" 

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 126 रन का स्कोर बनाया, जिसे आस्ट्रेलिया ने आखिरी गेंद पर सात सात विकेट खोकर हासिल कर लिया। 

जसप्रीत बुमराह ने चार ओवर में 16 रन देकर तीन विकेट झटके। उन्होंने एक समय एक ही ओवर में दो विकेट आउट कर मैच फंसा दिया था। लेकिन उमेश यादव आखिरी ओवर में 14 रन रोकने में असफल रहे और भारत को हार का मुंह देखना पड़ा। 

कप्तान ने कहा, "विश्व कप से पहले हम राहुल और ऋषभ को कुछ समय देना चाहते हैं। राहुल ने वास्तव में अच्छी पारी खेली। हमारी साझेदारी भी अच्छी थी। हम 150 तक पहुंच सकते थे, जो कि इस विकेट पर मैच जिताऊ स्कोर होता। लेकिन कुल मिलाकर ऑस्ट्रेलिया ने सभी विभाग में हमसे बेहतर प्रदर्शन किया और वह असली में जीत की हकदार थी।" 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement