भारत ने ऑकलैंड के ईडन गार्डन में खेले गए पहले T20 इंटरनेशनल में मेजबान न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 203 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया जिसमें कॉलिन मुनरो ने 59, कप्तान केन विलियमसन ने 51 और रॉस टेलर ने 54 रनों का योगदान दिया।
न्यूजीलैंड के विशाल स्कोर के जवाब में भारतीय टीम ने श्रेयस अय्यर और केएल राहुल के अर्धशतक के दम पर 204 रनों का लक्ष्य 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। भारत ने चौथी बार 200 से ज्यादा का स्कोर T20 इंटरनेशनल में सफलतापूर्वक चेज किया और सबसे ज्यादा बार ऐसा करने वाली वह पहली टीम है। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया का नंबर आता है जिसने 2 बार ये कारनामा किया है।
टीम इंडिया की ओर से अय्यर ने 29 गेंदों में 5 चौके और 3 छक्के की मदद से 58 रन की पारी खेली। वहीं, राहुल ने 27 गेंदों में 56 रन बनाए। इसमें 4 चौके और 3 छक्के शामिल रहे। दिलचस्प बात ये है कि इस मैच में दोनों टीमों की ओर से कुल 5 बल्लेबाजों ने अर्धशतक जड़े और T20I क्रिकेट में अनोखा रिकॉर्ड बना दिया। दरअसल, T20I में ऐसा पहली बार हुआ है जब दोनों टीमों के 5 बल्लेबाजों ने 50 से ज्यादा का स्कोर बनाया है।