4.) लेग स्पिनर
आपको शायद ये जानकर हैरानी होगी कि हार्दिक पहले लेग स्पिनर हुआ करते थे। हुआ यूं कि एक बार किरण मोरे की अकादमी में एक प्रतियोगिता के दौरान टीम के पास एक फ़ास्ट बॉलर कम था। किरण मोरे ने हार्दिक से कहा कि वह स्पिन की बजाय फ़ास्ट बॉलिंग करे। वह मान गए और उस मैच में 7 विकेट लेकर सबको चौंका दिया। तो इस तरह से हार्दिक स्पिनर से फ़ास्ट बॉलर बन गए।
5.) 2013 में हार्दिक पंड्या ने रणजी ट्रॉफ़ी खेली
हार्दिक पहली बार रणजी ट्रॉफी के लिए नवंबर 28 2013 में बड़ोदरा टीम में शामिल हुए थे। इसके बाद वह IPL की मुंबई टीम में शामिल हो गए।
6.) इरफ़ान पठान से लिया था बैट
घरेलू क्रिकेट की शुरुआत में 2014 विजय हजारे ट्रॉफी में केलने के लिए हार्दिक के पास बैट नहीं था लेकिन इरफ़ान पठान फ़ैरन मदद के लिए आगे आए और अपने बैट इन्हें दिए।