Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. 10 टीमों का विश्व कप होने से फूटा ICC के पूर्व अध्यक्ष का गुस्सा, भारत समेत इन्हें ठहराया जिम्मेदार

10 टीमों का विश्व कप होने से फूटा ICC के पूर्व अध्यक्ष का गुस्सा, भारत समेत इन्हें ठहराया जिम्मेदार

इंग्लैंड में खेला जाने वाला 2019 का विश्व कप सिर्फ 10 टीमों का खेला जाना है।

Written by: India TV Sports Desk
Published on: June 07, 2018 13:46 IST
एसोसिएट देशों को इस...- India TV Hindi
एसोसिएट देशों को इस बार विश्व कप में जगह नहीं दी गई है।   Credit- ICC

इंग्लैंड में होने वाला अगला विश्व कप सिर्फ 10 टीमों का खेला जाना है और विश्व कप में टीमों की संख्या बेहद कम होने के कारण ये लगातार विवादों में बना हुआ है। कई खिलाड़ी, पूर्व खिलाड़ी इस पर सवाल खड़े कर चुके हैं और अब आईसीसी के पूर्व अध्यक्ष एहसान मनी ने भी इस फैसले को गलत ठहराया है। मनी ने इसके लिए ऑस्ट्रेलिया के अलावा भारत और इंग्लैंड को भी जिम्मेदार ठहराया है। मनी ने अपने बयान में कहा, 'ऐसा वित्तीय फायदे के लिए किया गया है। साल 2007 में भारत जल्दी टूर्नामेंट से बाहर हो गया था और फैंस भारत के और मैच देखना चाहते थे। इसी के मद्देनजर ऐसा किया गया है। ये खेल के लिए अच्छा नहीं है।'

मनी ने आगे कहा, 'विश्व कप सबसे बड़ा टूर्नामेंट होता है और इसे जश्न की तरह आयोजित किया जाना चाहिए। लेकिन ये फैसला निराशाजनक है। आईसीसी को अपने इस फैसले पर फिर से गौर फरमाना चाहिए था। दुनिया के सारे बोर्ड अपनी झोली भरने में लगे हैं। लेकिन जमाना तेजी से बदल रहा है। सारे बोर्ड को जागने की जरूरत है। क्या वो सिर्फ पास का देखना चाहते हैं। उन्हें खेल की बेहतरी के बारे में सोचना चाहिए ना कि ज्यादा से ज्यादा पैसे कमाने के बारे में।'

मनी ने आगे कहा, 'आप देखें फुटबॉल, बास्केटबॉल और रग्बी के विश्व कप में टीमें लगातार बढ़ रही हैं। लेकिन क्रिकेट में इसका उल्टा हो रहा है। अगर खेल को बढ़ाना है तो आपको ज्यादा से ज्यादा टीमों को इसमें जगह देनी होगी। हमने देखा था कि अमेरिका में फुटबॉल विश्व कप कराए जाने के बाद से वहां इस खेल को लोकप्रियता मिली। ऐसा ही क्रिकेट के साथ भी हो सकता है। टी20 विश्व कप या फिर विश्व कप को अमेरिका या चीन में कराना चाहिए जिससे आपकी मार्केट बढ़ेगी।' आपको बता दें कि अगले विश्व कप जिम्बाब्वे, आयरलैंड, नीदरलैंड्स, स्कॉटलैंड जैसी टीमें हिस्सा नहीं ले पाएंगी।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement