5. जावेद मियांदाद
जावेद मियांदाद पाकिस्तान के महानतम वनडे बलेलेबाज़ रहे हैं। सामने अगर जावेद जैसा बल्लेबाज़ पारी संभाला हुआ है तो बड़े शॉट खेलने वाले बल्लेबाज़ों के हौंसले कितने बुलंद हो जाएंगे आप इसका अंदाज़ा खुद लगा सकते हैं। कट शॉट, रिवर्स स्वीप और रन चुराने की कला उनकी ताक़त थी। अक़्सर T20 मैच आखिरी बॉल तक जाता है और आखिरी बॉल पर कैसे खेलना है ये जावेद से बेहतर कौन जानता है।
6. मुश्ताक मुहम्मद
इमरान ख़ान के पहले मुश्ताक मुहम्मद को पाकिस्तान का महान ऑलराउंडर और कप्तान माना जाता था। मैच कैसे जीतना है ये कला उन्हें आती थी। मुश्ताक गैरपार्परिक बल्लेबाज़ी करते थे और किसी भी नंबर पर बैटिंग कर सकते थे। उनकी लेग स्पिन गेंदबाज़ी भी बहुत ख़तरनाक थी। 70 के दशक में वेस्ट इंडीज़ को उन्ही के गर में अपनी गेंदबाज़ी से मुस्ताक ने ध्वस्त किया था।