3. ऐजाज़ अहमद
ऐजाज़ अहमद की बैटिंग स्टाइल अटपटी ज़रुर थी लेकिन उन्हें यूं ही कसाई बल्लेबाज़ नहीं कहा जाता था। वह किसी भी बॉलर को मैदान के किसी भी हिस्से में मारने में माहिर थे ख़ासकर फ़ास्ट बॉलर को तो पीटने में उन्हें कुछ ज़्यादी ही मज़ा आता था। वह ख़तरनाक बल्लेबाज़ तो थे ही साथ ही शानदार फ़ील्डर भी थे। ऐजाज़ ने वनडे में 80 के स्ट्राइक रेट से 10 सेंचुरी लगाई थी।
4. ज़हीर अब्बास
ज़हीर अब्बास को एशिया का डॉन ब्रैडमैन कहा जाता था। नंबर चार पर स्लो बॉलर को कैसे निचोड़ा जाता है ज़हीर बखूबी जानते थे। वनडे में उनका उनका औसत 47.62 था। आपको जानकर हैरानी होगी कि 70 के दशक मे जब बल्लेबाज़ कछुए की रफ़्तार से रन बनाते थे तब ज़हीर अब्बास का स्ट्राइक रेट 84.80 था।