5.) स्मृति हालंकि मैदान में गंभीर रहती हैं लेकिन वैसे प्रैंक करने में उस्ताद हैं। उन्हें अरिजीत सिंह के गाने सुनना, किताबें पढ़ने का शौक़ है। वह खानेपीने की भी शौकीन हैं। राहुल द्रविड ने उनके बड़े भाई श्रवण को तोहफ़े में एक बैट दिया था जिसे उन्होंने आज तक सहेजकर रखा है। ये बैट वह अपने किट बैग में रखती हैं लेकिन इससे खेलती नहीं हैं।
6.) मंधाना मैत्यू हैडन की तरह बैटिंग करना चाहती थीं लेकिन फिर उन्होंने श्रीलंका के कुमार संगकारा की तरह खेलना शुरु किया क्योंकि उनका टाइमिंग बहुत अच्छा था। उन्हें ऑस्ट्रेलिया में बैटिंग करता देख हैडन ने तारीफ की थी।
7.) सितंबर 2016 में मंधाना को हरमनप्रीत कौर सहित वीमैन बिग बैश लीग ने साइन किया था। ये दोनों लीग में केलने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेटर्स हैं।
8.) स्मृति का परिवार उनके क्रिकेट में गहरी दिलचस्पी लेता है। उनके पिता उनका क्रिकेट प्रोग्राम बनाते हैं जबकि मां उनके खानपान का ध्यान रखती हैं। उनका भाई उन्हें प्रैक्टिस करने में मदद करता है।
9.) मंधाना एकमात्र भारतीय खिलाड़ी हैं जिन्हें 2016 ICC महिला टीम ऑफ द ईयर में शामिल किया गया।
10.) स्मृति महिला विश्व कप में सेंचुरी लगाने वाली सबसे कम उम्र की भारतीय खिलाड़ी हैं। उन्होंने जून 2017 में वेस्ट इंडीज़ के ख़िलाफ़ वनडे में 103 रन बनाए थे।