Saturday, December 28, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. जानें एबी डिविलियर्स से जुड़े 10 रिकॉर्ड्स जो बनाते हैं उन्हें महानतम वनडे क्रिकेटर

जानें एबी डिविलियर्स से जुड़े 10 रिकॉर्ड्स जो बनाते हैं उन्हें महानतम वनडे क्रिकेटर

साउथ अफ़्रीका के ज़बरदस्त बल्लेबाज एबी डिविलियर्स.. ने बुधवार को क्रिकेट के हर प्रारुप से सन्यास लेने की घोषणा कर क्रिकेट जगत को चौंका दिया. डीविलियर्स का संन्यास लेना ख़ासकर दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट को हिलाने वाली ख़बर है क्योंकि वो विश्व कप की टीम का अहम हिस्सा थे

Written by: India TV Sports Desk
Updated : May 25, 2018 12:31 IST
AB de Villiers 
AB de Villiers 

साउथ अफ़्रीका के ज़बरदस्त बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने बुधवार को क्रिकेट के हर प्रारुप से सन्यास लेने की घोषणा कर क्रिकेट जगत को चौंका दिया. डिविलियर्स का संन्यास लेना ख़ासकर दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट को हिलाने वाली ख़बर है क्योंकि वो विश्व कप की टीम का अहम हिस्सा थे और माना जा रहा था कि डीविलियर्स साल 2019 विश्व कप ज़रूर खेलेंगे और इसके बाद ही वो संन्यास लेंगे. लेकिन डी विलियर्स ने ये फैसला लेकर हर किसी को हैरान में डाल दिया. संन्यास पर बोलते हुए डी विलियर्स ने कहा, '114 टेस्ट, 228 वनडे और 78 टी-20 के बाद अब दूसरों को मौका देने का वक़्त है. ईमानदारी से कहूं तो मैं थक गया हूं. मेरे लिए ये फैसला करना आसान नहीं था. मैंने काफी सोचा लेकिन भले ही मैं अच्छा खेल रहा हूं लेकिन इसके बाद भी मैं संन्यास ले रहा हूं.'

बहरहाल, क्रिकेट जगत उनके योगदान को हमेशा याद रखेगा. यहां हम आपको उनसे जुड़े 10 रिकॉर्ड्स बताने जा रहे हैं. 

AB de Villiers 

AB de Villiers 

1- एबी डिविलियर्स एकमात्र ऐसे बल्लेबाज़ हैं जिन्होंने वनडे क्रिकेट में 50 प्लस की औसत 50 प्लस पारियां खेली हैं और उनका स्ट्राइक रेट 100 प्लस रहा है. उनके क़रीब धोनी आते हैं जिन्होंने जिनका 42 वनडे पारियों के बाद 50 प्लस औसत था और 100 प्लस स्ट्राइक रेट था.

2- अगर वनडे और टेस्ट में स्ट्राइक रेट के अंतर के बारे में बात करें तो भी डिविलियर्स सब बल्लेबाज़ों से आगे हैं. ये अंतर 324.15 है. यहां हम बात कर रहे हैं उनकी सबसे तेज़ वनडे पारी (कम से कम 40 गेंद) और उनकी सबसे धीमी टेस्ट पारी (कम से कम 100 गेंद) की. 2015 में उन्होंने वेस्ट इंडीज़ के ख़िलाफ वनडे में 338.63 के स्ट्राइक रेट से 44 गेंदों पर 149 रन बनाए थे जबकि 2015 में उन्होंने भारत के ख़िलाफ़ टेस्ट में 14.48 के स्ट्राइक रेट से 297 गेंदों पर 43 रन बनाए थे.

3- डिविलियर्स के नाम 5 वनडे शतक हैं जब वह 25 ओवर के बाद बल्लेबाज़ी करने आए हैं. किसी भी बल्लेबाज़ के नाम ये रिकॉर्ड नहीं है. कोहली और जोस बटलर के नाम दो-दो शतक हैं. डिविलियर्स के नाम ऐसे 21 वनडे शतक हैं जो उन्होंने नंबर चार या इससे नीचे आकर बैटिंग करके बनाए हैं. इस मामले में न्यूज़ीलैंड के रॉस टेलर के नाम 17 शतक हैं.

Ab de Villiers, Kohli, Buttler

Ab de Villiers, Kohli, Buttler

4- वनडे में सबसे तेज़ शतक भी डिविलियर्स के नाम है. उन्होंने वेस्ट इंडीज़ के ख़िलाफ़ 31 गेंदों पर शतक लगाया था. इसके अलावा वनडे में सबसे तेज़ अर्धशतक लगाने का भी रिकॉर्ड उनके नाम हैं. उन्होंने 16 गेंदो पर हाफ़ सेंचुरी लगाई थी. डिविलियर्स ने वनडे में सबसे तेज़ 150 (64 गेंद) भी बनाए हैं.

5- टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के अलावा डिविलियर्स ऐसे बल्लेबाज़ हैं जिन्होंने टेस्ट और वनडे में 50 प्लस की औसत से 5000 से ज़्यादा रन बनाए हैं.

6- डिविलियर्स एकमात्र विकेट-कीपर-बल्लेबाज़ हैं जिन्होंने एक टेस्ट मैच में विकेट के पीछे 10 से ज़्याद बल्लेबाज़ों को आउट किया और एक शतक भी लगाया. ये कमाल उन्होंने 2013 में जोहानसबर्ग में पाकिस्तान के ख़िलाफ़ किया था.

7- 2008 की शुरुआत से डिविलियर्स का चेस्ट औसत 57.68 रहा है. इस दौरान 5000 से ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ों में स्टीव स्मिथ और कुमार संगाकारा का ही औसत ज़्यादा है. 

8- डिविलियर्स ने दिसंबर 2004 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 20014 रन बनाए हैं. सिर्फ़ संगाकारा ने ही इस दौरान उनसे ज़्याद रन (21,437) अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बनाए हैं.

9- डिविलियर्स ने टेस्ट में पांच नंबर पर बैटिंग करते हुए 62.11 की औसत से 2500 से ज़्यादा रन बनाए हैं. उनके बाद ऑस्ट्रेलिया के माइकल क्लार्क का नंबर आता है जिन्होंने 60.80 की औसत से रन बनाए थे.

10- पिछली टेस्ट सिरीज़ में डिविलियर्स का औसत 71.16 था. 30 साल में ये उन बल्लेबाज़ों के बीच दूसरा सबसे बड़ा औसत है जिन्होंने अपनी पिछली टेस्ट सिरीज़ में 300 से ज़्यादा रन बनाए थे. इस मामले मे ब्रायन लारा सबसे आगे हैं. पाकिस्तान के ख़िलाफ़ टेस्ट सिरीज़ में उन्होंने 89.60 की औसत से रन बनाए थे.

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement