"कम लोगों में ये हुनर होता है कि वे मिट्टी छूते हैं तो सोना बन जाती है", खो-खो वर्ल्ड कप इवेंट में बोले रजत शर्मा
अन्य खेल | 16 Oct 2024, 3:36 PMपहले खो-खो वर्ल्ड कप का आयोजन भारत में होने जा रहा है जिसमें 24 देश हिस्सा लेंगे। इससे पहले इंडिया टीवी के चेयरमैन एवं एडिटर इन चीफ रजत शर्मा ने वर्ल्ड कप के लोगो का अनावरण किया।