धवन, शाकिब, हरभजन, रैना और पठान, इस लीग में एक साथ मचाएंगे धमाल, सभी टीमों के स्क्वॉड का हुआ ऐलान
क्रिकेट | 29 Jan 2025, 1:10 PMलीजेंड 90 लीग का 6 फरवरी 2025 से आगाज होगा जिसमें 7 टीमें हिस्सा लेंगी। टूर्नामेंट से पहले सभी टीमों के स्क्वॉड का ऐलान कर दिया गया है।