विराट कोहली ने एक साथ डिविलियर्स, गेल और धोनी को पछाड़ा, छक्कों के इस खास रिकॉर्ड में निकले आगे
क्रिकेट | 29 Mar 2024, 9:16 PMविराट कोहली ने केकेआर के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में शानदार पारी खेली है और उन्होंने इस दौरान डिविलियर्स, गेल और धोनी जैसे खिलाड़ियों को एक साथ छक्कों के अलग-अलग रिकॉर्ड में पीछे किया है।