फिर शुरू हो सकती है T20 चैंपियंस लीग, IPL टीमें भी लेंगी हिस्सा!
क्रिकेट | 02 Apr 2024, 5:16 PMChampions League T20 : चैंपियंस लीग आखिरी बार साल 2014 में खेली गई थी, इसके बाद से इसका आयोजन बंद हो गया है। लेकिन अब फिर से इसे शुरू करने पर चर्चा की जा रही है। हालांकि अभी इसके लिए इंतजार करना पड़ सकता है।