VIDEO: कुलदीप की गेंद पर लखनऊ का बल्लेबाज चारों खाने चित, नहीं खोल पाया खाता; हुआ क्लीन बोल्ड
क्रिकेट | 12 Apr 2024, 9:50 PMलखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ कुलदीप यादव ने कमाल का प्रदर्शन किया है। उन्होंने मैच में तीन विकेट हासिल किए हैं। उन्होंने लखनऊ के निकोलस पूरन को क्लीन बोल्ड किया है। उनकी गेंद को पूरन समझ नहीं पाए और आउट हो गए।