KKR से हार के बाद छलका केएल राहुल का दर्द, बताया LSG कैसे करेगी प्लेऑफ में एंट्री
क्रिकेट | 06 May 2024, 12:40 PMलखनऊ सुपर जायंट्स के इस साल के आईपीएल में अब केवल तीन ही मैच बाकी हैं और टीम कोई भी मुकाबला अपने घर पर नहीं खेलेगी। टीम का यहां से प्लेऑफ में जाना काफी मुश्किल नजर आ रहा है।